बदायूँ में पैनल खोलकर बिजली चोरी कर डाली जा रही थी गैस की पाइप लाइन, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट,
बदायूँ में पैनल खोलकर बिजली चोरी कर डाली जा रही थी गैस की पाइप लाइन, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट,
बदायूं। गैस पाइपलाइन डालने के नाम पर खोदकर डाली जा रहीं सड़कों से शहरवासी परेशान हैं तो अब पावर कॉरपोरेशन को भी कार्यदायी संस्था नुकसान पहुंचाने लगी है। अंडरग्राउंड केबल के पैनल को खोलकर बिजली चोरी कर सड़कों को खोदने के उपकरण चलाए जा रहे हैं। पावर कॉरपोरेशन की टीम ने छापा मारकर बिजली चोरी होते पकड़ी। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मंगलवार को शहर के मोहल्ला नेकपुर में गैस पाइपलाइन डालने के लिए सीसी रोड को खोदा जा रहा था। यहां पर पाइपलाइन डालने के लिए सीसी रोड की खोदाई करने वाले इलेक्ट्रिक हैमर बिजली चोरी कर चला रहे थे। इसकी सूचना किसी ने विद्युत उपकेंद्र कार्यशाला के अवर अभियंता सुनील कुमार वर्मा को दी तो उन्होंने टीम के साथ मौके पर छापा मारा। टीम ने मौके पर देखा कि गैस की पाइपलाइन डालने वाले मजदूर पैनल खोलकर बिजली चोरी कर रहे थे। वह दिनदहाड़े कटिया डालकर इलेक्ट्रिक हैमर चला रहे थे।
टीम ने मौके की वीडियोग्राफी कराई तो मजदूरों ने बताया कि उनके ठेकेदार ने ही बताया था कि इस तरह से बिजली का उपयोग कर सकते हैं। टीम से पूछताछ के बाद कटिया हटवाकर पैनल को बंद कराया गया। बाद में अवर अभियंता ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ बिजली चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई।
बिजली चोरी के साथ हादसे को भी दे रहे बढ़ावा:- शहर में गैस पाइपलाइन डालने के नाम पर जहां बिजली चोरी की जा रही है, वहीं इलेक्ट्रिक बॉक्स के पैनल को मजदूर खुला छोड़ देते हैं। इससे हादसे का भय भी बना हुआ है। खुले पैनल की चपेट में अगर कोई आ जाए तो वह हादसे का शिकार हो सकता है। अवर अभियंता सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि गैस पाइप लाइन डालने के नाम पर बिजली चोरी कर रहे लोग हादसे को भी बढ़ावा दे रहे हैं।