टेक्नॉलजी

भारत में लांच हुई 3 पहियों के साथ इलेक्ट्रिक SUV, जानिए क्या है ख़ास

Electric SUV with 3 wheels launched in India, know what is special

इन दिनों हर गाड़ी कंपनी एक से बढ़कर एक गाड़ी लॉन्च कर रह है तो वहीँ दूसरी और iGowise Mobility ने भारतयी ईवी बाजार में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर BeiGo X4 लॉन्च कर दिया है। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के इस ई-स्कूटर की खास बात है कि इसमें दो नहीं बल्कि तीन पहिए दिए गए हैं। जी हां यह एक थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

आपको बतादें कि इसमें लंबी रेंज के साथ ही राइडर को 60-लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। वहीं, इसे चलाने वाले राइडर को गिरने का भी डर नहीं होगा। आइए आगे आपको इस बैटरी वाले स्कूटर की कीमत और बाकि की जानकारी देते हैं।

क्या है प्राइस

जी हाँ अगर हम इसके प्राइस की बात करें तो iGowise BeiGo X4 की तो कंपनी ने इस इंडिया में 1.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। वहीं, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। हालांकि, अभी इसकी बुकिंग शुरु नहीं हुई है। साथ ही कंपनी इस ई-स्कूटर पर पांच साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है।

कैसे है Look

वहीँ दूसरी ओर अगर हम इस गाड़ी के लुक की बात करें तो iGowise BeiGo X4 पहली नजर में काफी एट्रेक्टिव लगता है। वहीं, इसमें सर्कुलर हेडलैंप यूनिट के लिए एप्रन-माउंटेड हाउसिंग, बड़ा हैंडलबार, एंगुलर मिरर और स्प्लिट-टाइप सीट के साथ एक फ्लश-टाइप ट्यूबलर ग्रैब रेल और एक स्लीक LED टेललैंप है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक हैंडलबार-माउंटेड फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

कैसे है फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

iGowise BeiGo X4 में कंपनी ने रियर-व्हील-माउंटेड हब-टाइप इलेक्ट्रिक मोटर को प्लेस किया है जो कि फायर प्रूफ लिथियम-आयन फॉस्फेट (LiFePO4) बैटरी पैक से लैस है। वहीं, कंपनी के अनुसार इसे एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा इस ई-स्कूटर की चार्जिंग को आसान बनाने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper