Uttar Pradesh

election 2023: चुनाव की तैयारियां समय से कर ली जाए पूर्ण: डीएम

चुनाव की तैयारियां समय से कर ली जाए पूर्ण: डीएम

बदायूं। आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बंध में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, एसपीआरए अजय प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा सहित समस्त उपजिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा प्रभारी अधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की।

 

Installation meter

डीएम ने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निकाय निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग के अनुसार तैयारियों को पूर्ण करते हुए नामांकन, मतदान, स्ट्रांग रूम, मतगणना आदि स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर लें। इसके लिए नोडल अधिकारी भी नामित कर दें। नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए पंजिकाओं एवं कम्यूटर आदि की व्यवस्था पूर्ण करें। मतदान केन्द्रों की वैरिकेटिंग, पोलिंग पाटियों की रवानगी, सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग की व्यवस्थाओं की तैयारी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आरओ, एआरओ, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीओ एवं पीठासीन अधिकारियों आदि का प्रशिक्षण समय से करा लिया जाए। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए शौचालय, पेयजल, छाया, रैम्प एवं बैठने आदि की व्यवस्था पूर्ण रखी जाए। मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्गों का निरीक्षण कर लिया जाए।

अजय देवगन की फिल्म भोला ने तीसरे दिन किये कितने करोड़ का कलेक्शन,जानिए

 

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का निर्वाहन गुणवत्ता पूर्वक कर लिया जाए। चुनाव के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय चन्द्र शेखर मिश्र, एआरटीओ सुहैल अहमद, पीओ डूडा देवेश कुमार, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ0 प्रमेंद्र सिंह पटेल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button