Uttar Pradesh

एजूकेशन ही बताएगी गणतंत्र का महत्व:- हाफ़िज़ इरफान

एजूकेशन ही बताएगी गणतंत्र का महत्व:- हाफ़िज़ इरफान

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

सहसवान। एम.एन एजुकेशनल एकैडमी स्कूल मोहल्ला गोपालगंज सहसवान में 26 जनवरी के महापर्व पर किए गए प्रोग्राम में अमर शहीदों की याद में स्कूल के बच्चों ने प्रोग्राम की प्रस्तुति दी इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज मोहम्मद इरफान व मुफ्ती मोहम्मद आसिफ रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री हाफिज इरफान ने स्कूल स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल की तालीम ओ तरबीयत व मैनेजमेंट से ज़ाहिर होता है कि तालीम का मयार बहुत आला है।

725debb8 e86a 4384 bb7f 23330948005c
उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही गणतंत्र का सही महत्व समझता है इसलिए शिक्षा बहुत जरूरी है उन्होंने देश के महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गणतंत्र दिवस का महत्व बताया व गणतंत्र दिवस की बधाई दी| स्कूल के मैनेजर मोहम्मद नवेद प्रिंसिपल मोहम्मद तौहीद ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया  प्रोग्राम को मुख्य सहयोगी के रूप में रहते हुए हाफिज मुशीर एवं मोहम्मद जुबेर अंसारी अहमद हुसैन द्वारा किया गया 26 जनवरी का जश्न  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान मेंबर जुल्फिकार, मेजूर रहमान सभासद ,आलम, पप्पू अंसारी, जुबेर अंसारी, इरशाद अंसारी हाफ़िज़ अब्दुल हादी व कई सहसवान की शख्सियत मौजूद रहे।संचालन मशहूर शायर अंसार हुसैन ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button