Uttar Pradesh
एजूकेशन ही बताएगी गणतंत्र का महत्व:- हाफ़िज़ इरफान

एजूकेशन ही बताएगी गणतंत्र का महत्व:- हाफ़िज़ इरफान
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
सहसवान। एम.एन एजुकेशनल एकैडमी स्कूल मोहल्ला गोपालगंज सहसवान में 26 जनवरी के महापर्व पर किए गए प्रोग्राम में अमर शहीदों की याद में स्कूल के बच्चों ने प्रोग्राम की प्रस्तुति दी इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज मोहम्मद इरफान व मुफ्ती मोहम्मद आसिफ रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री हाफिज इरफान ने स्कूल स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल की तालीम ओ तरबीयत व मैनेजमेंट से ज़ाहिर होता है कि तालीम का मयार बहुत आला है।
