BBC की बढ़ी मुश्किल : विदेशी फंडिंग में गड़बड़ी मिलने के आरोपों में ED ने दर्ज किया केस
ED filed a case on allegations of irregularities in foreign funding

ED : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बताया कि गुरुवार (13 अप्रैल) को उसने विदेशी मुद्रा उल्लंघन के मामले में बीबीसी इंडिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. ऐसा पहली बार है जब बीबीसी के खिलाफ भारत में ऐसी कोई कार्रवाई की गई है.
ED ने BBC दफ्तर में छापेमारी की थी
वहीँ दूसरी ओर इस साल फरवरी 2023 में आयकर विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली स्थित बीबीसी दफ्तर में छापेमारी की थी और उससे जुड़े दस्तावेजों की जांच भी की थी. आयकर विभाग ने इस मामले पर आधिकारिक बयान देते हुए कहा था वो एफडीआई उल्लंघन के एक मामले में BBC की जांच करेंगे.
ये भी पढ़े – सचिवालय
ईडी ने बीबीसी पर विदेशी मुद्रा उल्लंघन कानून के तहत…
इतना ही नहीं इसी सिलसिले में आज ED ने BBC पर विदेशी मुद्रा उल्लंघन कानून ( FEMA Funding Irregularities) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने फेमा के तहत कंपनी के कुछ अधिकारियों को संस्थान से जुड़े दस्तावेज और बयान दर्ज कराने को भी कहा है. खबर लिखे जाने तक बीबीसी ने इस मुद्दे पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Read More : https://samarindia.com/entertainment/dance-the-girl-danced-in-lehenga-choli-people-went-crazy/cid10273416.htm