साईकिल सवार वृद्ध को ईकों कार ने मारी जोरदार टक्कर, वृद्ध ने उपचार के दौरान तोडा दम, पुलिस ने पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेजा शव
पीआरबी पर तैनात जवान विजेंद्र प्रताप सिंह ने गंभीर रूप से घायल राजपाल के शव को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां चिकित्सक ने राजपाल को मृत घोषित कर दिया

साईकिल सवार वृद्ध को ईकों कार ने मारी जोरदार टक्कर, वृद्ध ने उपचार के दौरान तोडा दम, पुलिस ने पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेजा शव
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। बदायूं मेरठ राजमार्ग संख्या-18 थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चोई की पुलिया के पास घरेलू कार्यों का निस्तारण करके साइकिल से घर वापस लौट रहे एक वृद्ध को विपरीत दिशा से आ रही इको कार ने जबरदस्त टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया। मौके पर पहुंची पीआरबी 1323 पर तैनात पुलिस बल मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उपचार के दौरान वृद्ध ने दम तोड दिया। घटना की जानकारी मृतक की जेब से मिली डायरी के आधार पर उसके परिजनों को दे दी गई परिजन आनन-फानन में रोते बिलखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे पुलिस ने मृतक के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा हैlमिली जानकारी के अनुसार थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम हसनपुर टप्पा वैश्य निवासी 70 वर्षीय राजपाल पुत्र सरनाम सिंह साइकिल द्धारा घरेलू कार्यों के वास्ते नगर के मुख्य बाजार सहसवान आए हुए थे जहां से वे अपना कार्य निस्तारण करने के उपरांत साइकिल द्धारा बदायूं मेरठ राजमार्ग संख्या-18 से होते हुए अपने घर वापस लौट रहे थे। कि थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला चोई की पुलिया के पास विपरीत दिशा से आ रही इको कार चालक ने राजपाल की साईकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पीआरबी-1323 तत्काल मौके पर पहुंच गई जहां पीआरबी पर तैनात जवान विजेंद्र प्रताप सिंह ने गंभीर रूप से घायल राजपाल को लेकर 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य ले गए जहां वृद्ध राजपाल ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। पुलिस ने मृतक के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है पुलिस मामले की जांच कर रही हैl