इको गाड़ी में लगी आग ,स्याना में नहीं दमकल स्टेशन, हो गई इको राख
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
माकडी में देर रात्रि इको में लगी आग गांव में अफरा तफरी पड़ोसी ने दी गाड़ी में आग लगने की जानकारी ग्रामीणों ने किया आग बुझाने का प्रयास ।
पं दीपक मांकडी ने बताया चाचा की गाड़ी कल दिन में 3:00 बजे गाड़ी सही खड़ी थी गाड़ी मेरे चाचा पंडित सतीश शर्मा उर्फ बबलू की दूसरे घर पर खड़ी थी गाड़ी में आग लग रही है तत्काल उसने पुलिस को फोन किया 112 पर पुलिस आ गई और फिर फायर बिग्रेड की गाड़ी को भी बुलाया गया जब तक पूरी गाड़ी चल चुकी थी पंडित रिंकल शर्मा उर्फ ऋषभ ने कुछ दिन पहले गाड़ी खरीदी थी डिबाइ के पास गांव से 2020 मॉडल गाड़ी थी
सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।।
मारुति सुजुकी इको पूरे गांव में हाहाकार मच गया सभी ग्रामवासी दुख प्रकट कर रहे हैं मोहल्ले के लोगों ने भी बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू हो चुकी थी पं दीपक मांकडी ने कहा जब तक बुलंदशहर से गाड़ी आई फायर की तब तक गाड़ी जल चुकी थी अगर फायर स्टेशन स्याना में होता तो आज हमारी गाड़ी बच गई होती पं दीपक मांकडी जिला अध्यक्ष राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ ने कहा मैं सरकार से मांग करता हूं फायर स्टेशन स्याना में बनाया जाए जिससे आने वाले समय में ऐसी कोई समस्या है तो जल्दी से आग पर काबू कर लिया जाए आज हमारी गाड़ी बचाई जा सकती थी
खबर लिखें जानें तक पीड़ित ने कोतवाली में नहीं दी तहरीर गांव में तरह-तरह की चर्चाये ।