अत्यंत दुखदप्रमुख समाचार

मोटरसाइकिल में ईको कार चालक ने मारी टक्कर, चार घायल, उपचार के दौरान दो बच्चों की मौंत।

मोटरसाइकिल में ईको कार चालक ने मारी टक्कर, चार घायल, उपचार के दौरान दो बच्चों की मौंत।

शादी बाले परिवार मे मचा कोहराम,

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। परिवार में शादी के वास्ते सामान खरीद कर घर वापस लौट रहे मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रही डग्गामार वाहन इको की आमने-सामने हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि सड़क के किनारे खड़ा हुआ एक बालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया सभी घायलों को सीएचसी सहसवान तत्काल उपचार वास्ते लाया गया। जहां मोटरसाइकिल पर सवार एक युवा लड़की एवं एक युवा बालक की मृत्यु हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सहसवान सीएचसी से जिला चिकित्सालय भेजा गया। घटना से खुशी परिवार में कोहराम मचा हुआ हैl88487d58 264c 400e 89ae be1c34542bd4मिली जानकारी के अनुसार संभल जनपद के थाना कोतवाली जुनावई क्षेत्र के ग्राम कादराबाद निवासी जरीना पत्नी नासिर 40 वर्ष नगमा पुत्री नासिर 14 वर्ष थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम अहमदनगर असोली निवासी रिश्तेदार फुरकान पुत्र इरफान के साथ परिवार में शादी के वास्ते सामान खरीदने के लिए मोटरसाइकिल द्धारा सहसवान गए हुए थे। जहां से सामान खरीद कर उपरोक्त लोग मीरा साहब अली जाने वाले मार्ग से बदायूं मेरठ राजमार्ग संख्या- 18 पर अपनी साइट पर आ रहे थे। इसी बीच आरा मशीन के सामने कट पर विपरीत दिशा से ईको कार संख्या यूपी-25/सीके/5839 जो डग्गामार वाहन के रूप में सवारी भरकर तीव्र गति से बबराला की ओर से सहसवान आ रही थी। की मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी।कि सड़क के किनारे मजदूरी की तलाश में नगर के मोहल्ला काजी निवासी रिजवान पुत्र वाहिद 14 वर्ष खड़ा था। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी। कि सड़क पर खड़े हुए रिजवान को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गया।f6f0d03f 1bc9 4e0a 8db2 ebe1d7a9ebb5घटना के बाद ईको कार वाहन चालक कार को छोड़कर भाग गया मोटरसाइकिल पर सवार जरीना नगमा फुरकान रिजवान को तत्काल एंबुलेंस बहन के माध्यम से उपचार वास्ते सीएचसी से सहसवान लाया गया। जहां उपचार के दौरान सड़क पर खड़े हुए रिजवान पुत्र बाहिद 14 वर्ष तथा मोटरसाइकिल पर सवार नगमा पुत्री नासिर 14 वर्ष की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जबकि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है।7e4b16f4 5c6f 4a91 ad71 bc2223d820daघटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाली इको कार को हिरासत में ले लिया है। जबकि चालक भागने में सफल हो गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper