मोटरसाइकिल में ईको कार चालक ने मारी टक्कर, चार घायल, उपचार के दौरान दो बच्चों की मौंत।
मोटरसाइकिल में ईको कार चालक ने मारी टक्कर, चार घायल, उपचार के दौरान दो बच्चों की मौंत।
शादी बाले परिवार मे मचा कोहराम,
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। परिवार में शादी के वास्ते सामान खरीद कर घर वापस लौट रहे मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रही डग्गामार वाहन इको की आमने-सामने हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि सड़क के किनारे खड़ा हुआ एक बालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया सभी घायलों को सीएचसी सहसवान तत्काल उपचार वास्ते लाया गया। जहां मोटरसाइकिल पर सवार एक युवा लड़की एवं एक युवा बालक की मृत्यु हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सहसवान सीएचसी से जिला चिकित्सालय भेजा गया। घटना से खुशी परिवार में कोहराम मचा हुआ हैlमिली जानकारी के अनुसार संभल जनपद के थाना कोतवाली जुनावई क्षेत्र के ग्राम कादराबाद निवासी जरीना पत्नी नासिर 40 वर्ष नगमा पुत्री नासिर 14 वर्ष थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम अहमदनगर असोली निवासी रिश्तेदार फुरकान पुत्र इरफान के साथ परिवार में शादी के वास्ते सामान खरीदने के लिए मोटरसाइकिल द्धारा सहसवान गए हुए थे। जहां से सामान खरीद कर उपरोक्त लोग मीरा साहब अली जाने वाले मार्ग से बदायूं मेरठ राजमार्ग संख्या- 18 पर अपनी साइट पर आ रहे थे। इसी बीच आरा मशीन के सामने कट पर विपरीत दिशा से ईको कार संख्या यूपी-25/सीके/5839 जो डग्गामार वाहन के रूप में सवारी भरकर तीव्र गति से बबराला की ओर से सहसवान आ रही थी। की मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी।कि सड़क के किनारे मजदूरी की तलाश में नगर के मोहल्ला काजी निवासी रिजवान पुत्र वाहिद 14 वर्ष खड़ा था। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी। कि सड़क पर खड़े हुए रिजवान को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद ईको कार वाहन चालक कार को छोड़कर भाग गया मोटरसाइकिल पर सवार जरीना नगमा फुरकान रिजवान को तत्काल एंबुलेंस बहन के माध्यम से उपचार वास्ते सीएचसी से सहसवान लाया गया। जहां उपचार के दौरान सड़क पर खड़े हुए रिजवान पुत्र बाहिद 14 वर्ष तथा मोटरसाइकिल पर सवार नगमा पुत्री नासिर 14 वर्ष की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जबकि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है।
घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाली इको कार को हिरासत में ले लिया है। जबकि चालक भागने में सफल हो गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।