E-KYC नही करायी, अब 72 हजार लोगों की फंसी किसान सम्मान निधि,
बदायूँ। ई-केवाईसी न कराने की वजह से जनपद के 72 हजार किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित रह गये हैं, ये किसान अब सम्मान निधि पाने के लिए कृषि विभाग के चक्कर काट रहे हैं। अफसरों द्वारा किसानों ने ई-केवाईसी कराने के लिए कहा जा रहा है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अब तक किसानों को पहली से लेकर 13 वीं किस्त में दो-दो हजार रुपये मिल चुके हैं। 13 वीं किस्त किसानों को विगत माह ही मिला है, लेकिन 13 वीं किस्त से जनपद के 1.61 लाख किसान लाभांवित हुये, जबकि 72 हजार किसान किसान सम्मान निधि हासलि करने वंचित रह गये। इन किसानों का सम्मान निधि से वंचित रहने का कारण ई-केवाईसी का कराना न रहा है। अब ये किसान सम्मान निधि न मिलने की शिकायतें लेकर ब्लॉक स्तरीय कृषि कार्यालय एवं जिला स्तरीय कार्यालय पर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। अफसरों द्वारा किसानों से ई-केवाईसी के बाद ही योजना का लाभ मिलने की बात कही जा रही है। किसान संबंधित बैंक में संपर्क कर आधार कार्ड एवं एक मोबाइल नंबर देकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। डीडी कृषि डीके सिंह ने बताया कि ई- केवाईसी न कराने की वजह से 72 हजार किसानों की सम्मान निधि अटक गयी है। ये किसान ई- केवाईसी कराकर सम्मान निधि का लाभ ले सकते हैं।