(E-KYC) पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र व्यक्ति 10 फरवरी तक अवश्य करा ले अपनी ई-केवाईसी, विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश
(E-KYC) पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र व्यक्ति 10 फरवरी तक अवश्य करा ले अपनी ई-केवाईसी, विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश
बदायूं। जिले में करीब 70 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा। इनमें 40 हजार किसान ई-केवाईसी (E-KYC) न होने और करीब 30 हजार किसान अन्य कारणों से योजना का लाभ पाने से वंचित हैं। कृषि विभाग ने अब 10 फरवरी तक किसानों से ई केवाईसी कराने को कहा है। जिले में इस समय करीब साढ़े तीन लाख किसानों को सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। उनकी आखिरी किस्त भी खाते में आ चुकी है, लेकिन 70 हजार किसान इससे वंचित हैं। सम्मान निधि को लेकर सरकार की ओर से ई केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है, लेकिन यह कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। हालांकि सरकार ने ई केवाईसी कराने की अलग से सुविधा जारी की है। इसके बावजूद किसानों को तमाम अड़चनें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिन से विभाग की साइट भी नहीं चल रही है तो तमाम किसानों के आधार कार्ड उनके खाते से लिंक नहीं है। इससे उनकी सम्मान निधि रुकी हुई है। बताया जा रहा है कि फिलहाल दो दिन बेवसाइट तकनीकी कारणों से नहीं चलेगी।
किसानों को परेशान कर रहीं बैंक:- किसान सम्मान निधि न मिलने की एक वजह जिले की बैंक भी हैं। केवल आधार कार्ड लिंक करने के लिए किसानों को परेशान किया जा रहा है। उन्हें कई-कई दिन तक बैंक के चक्कर लगवाए जा रहे हैं। इससे भी ई केवाईसी कराने में देरी हो रही है। इस तरह की अब तक कई शिकायतें आ चुकी हैं। इसके अलावा भी किसानों के सामने कई समस्याएं आ रहीं हैं। कई किसानों की जमीन ऑनलाइन अपडेट नहीं है। इससे भी उनकी किसान सम्मान निधि रुकी हुई है।जिले में पिछले एक माह से किसान सम्मान निधि का सत्यापन चल रहा है। इस दौरान करीब आठ हजार किसान अपात्र पाए गए हैं। उनमें अधिकतर अपात्र किसान मृत पाए गए हैं। इससे उनका नाम सूची से हटा दिया गया है।
ऐसे कराएं ईकेवाईसी:- जिले के किसान अपनी ईकेवाईसी किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर करा सकते हैं। इसके अलावा अधिकारिक वेबसाइट पीएमकिसान डॉट जीओवी डॉट (pmkisan.gov.com) पर जाना होगा। इसके पेज परफॉर्मर सेक्शन में ई केवाईसी का ऑप्शन है। उस पर ई केवाईसी क्लिक करना होगा और फिर अपना आधार नंबर लिखना है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया करने के बाद ईकेवाईसी हो जाएगी।