आपराधउत्तर प्रदेश

थाने के अंदर महिला सिपाही द्धारा मुंशी से हुई हाथापाई के दौरान महिला सिपाही व मुंशी को एसएसपी ने किया लाईन हाजिर, एसएसआई का तबादला,  

थाने के अंदर महिला सिपाही द्धारा मुंशी से हुई हाथापाई के दौरान महिला सिपाही व मुंशी को एसएसपी ने किया लाईन हाजिर, एसएसआई का तबादला,

जयकिशन सैनी

बदायूं। महिला कांस्टेबल द्धारा थाने के मुंशी को तमाचा मारने के मामले को एसएसपी डा0 ओपी सिंह ने गंभीरता से लिया। मामला जगजाहिर होने पर एसएसपी ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं उझानी कोतवाली के एसएसआई अनूप सिंह को सहसवान भेजा गया है। कुल मिलाकर वहां के हालात के जिम्मेदार एसएसआई ठहराए गए हैं। यह दीगर बात है कि जांच में अभी तक उन्हें खुलकर सामने लाने के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
उझानी कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल प्रतिष्ठा शर्मा का तबादला जरीफनगर थाने को किया गया था। वहीं एक अन्य महिला सिपाही का भी तबादला हुआ था। अंदरखाने प्रतिष्ठा समेत दूसरी महिला सिपाही के बीच तनातनी चल रही थी। तबादले का आदेश अफसरों ने जारी किया लेकिन इसकी खीज उसने थाने में तैनात मुंशी गुलाब सिंह पर निकालते हुए उसे चांटे जड़ दिए।
एसएसपी ने महिला सिपाही का तबादला निरस्त करते हुए उसे लाईन हाजिर किया है। वहीं मुंशी को भी लाईन हाजिर कर दिया गया है। जबकि एसएसआई अनूप सिंह भी हटाए गए हैं। उन्हें सहसवान भेजा गया है। हालांकि तबादला सूची में कई अन्य दरोगाओं व सिपाहियों के नाम शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper