ककराला में हुए बबाल के दौरान पुलिस टीम पर पत्थर बरसाने बाले एक और आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, शेष हमलावरों की तलाश जारी
पुलिस ने अब तक 43 बबालियों को भेजा जेल की सलाखों के पीछे

ककराला में हुए बबाल के दौरान पुलिस टीम पर पत्थर बरसाने बाले एक और आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, शेष हमलावरों की तलाश जारी
पुलिस ने अब तक 43 बबालियों को भेजा जेल की सलाखों के पीछे
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। ककराला कांड के एक और उपद्रवी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इससे पूर्व भी एक उपद्रवी ने कोर्ट में सरेंडर किया था। इस बावल में अब तक 43 उपद्रवी जेल जा चुके है। शेष उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर अलापुर थाना पुलिस प्रयासरत है।
अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में नौ दिसंबर को वाहन चेकिंग के विरोध में पुलिस फोर्स पर लोगों ने पथराव कर दिया था। जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गये। जबकि पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। इस मामले में अलापुर पुलिस ने 28 नामजद और तीन सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद से ही पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो से आरोपियों की पहचान शुरू की। पुलिस अभी तक 70 से अधिक उपद्रवियों को चिह्नित कर चुकी है। सोमवार तक पुलिस इनमें से करीब 42 लोगों को जेल भेज चुकी थी। पुलिस ने 19 आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किये थे। उपद्रवियों के घरों पर नोटिस चस्पा किये गये। जिसमें चेतावनी दी गयी वह जल्द ही वह सामने नहीं आए तो कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद एक आरोपी ने तीन दिन पहले जबकि एक ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाले आरोपी का नाम ककराला के वार्ड-12 निवासी सोहिल है। उसे कोर्ट से ही जेल भेज दिया गया है। इस आरोपी की शिनाख्त भी सीसीटीवी फुटेज से हुई थी।