युवक के साथ हुई एक लाख रूपये की ठगी के दौरान साइबर सेल ने वापस कराए युवक के 60 हजार रूपये, पीड़ित ने जताया टीम का आभार

युवक के साथ हुई एक लाख रूपये की ठगी के दौरान साइबर सेल ने वापस कराए युवक के 60 हजार रूपये, पीड़ित ने जताया टीम का आभार
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। एक व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने रिश्तेदार बनकर कॉलिंग की और उसके खाते से 107497 रुपए ट्रांसफर करा लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने बदायूं साइबर सेल को मामले की जानकारी दी। साइबर सेल ने पीड़ित के 60 हजार रुपए वापस कराए हैं। जबकि बाकी की रकम वापस कराने की प्रक्रिया में टीम जुटी हुई है।
थाना सिविल लाइन्स इलाके की शिव कालोनी में रहने वाले दिनेश सिंह ने 9 जुलाई को साइबर सेल को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी कि रिश्तेदार बनकर एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और 107497 की रकम ट्रांसफर करा ली। साइबर सेल ने शिकायत दर्ज करते हुए उनके 40 हजार एक रुपये वापस करा दिए थे। जबकि उनके यस बैंक और संबंधित ट्रांसफर ऐप के प्रबंधन से संपर्क करके आगे का रकम ट्रांजैक्शन रुकवा दिया था। साइबर सेल के प्रयासों से रुका हुआ ट्रांजैक्शन 19 हजार 999 वापस पीड़ित के खाते में आ गया। पीडित साइबर सेल पहुंचा और पूरी रकम में 60,000 रूपये वापस दिलाने का टीम का आभार जताया।
ठगी होने पर 1930 पर करें कॉल:- इंस्पेक्टर साइबर सेल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ऑनलाइन ठगी होने की दशा में सीधे 1930 नंबर पर सूचित करें। इसके बाद बाद साइबर सेल आकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। ताकि ठगों द्धारा किया जा रहा मनी ट्रांजक्शन रोका और वापस कराया जा सके।