एक पखवाड़े से तहसीलदार न्यायालय में पेशकार का पद खाली होने से न्याय कार्य ठप, अधिवक्ताओं एवं वादकारियों में आक्रोश
न्यायालय की अधीनस्थों द्धारा वादों में तारीख पर तारीख दी जा रही है। जिस पर जहां अधिवक्ताओं को परेशानी हो रही है।

एक पखवाड़े से तहसीलदार न्यायालय में पेशकार का पद खाली होने से न्याय कार्य ठप, अधिवक्ताओं एवं वादकारियों में आक्रोश
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। तहसीलदार न्यायालय में एक पखवाड़े से पेशकार की नियुक्ति न हो पाने के कारण न्यायालय का न्यायिक कार्य ठप पड़ा है। जिसके कारण जहां अधिवक्ताओं को परेशानी हो रही है। वही वाद कारियों को भी जहां आर्थिक नुकसान होने के साथ ही उनके वादों में भी निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जिससे वादकारियों में भी आक्रोश पनप रहा हैl
ज्ञात रहे तहसीलदार न्यायालय के पेशकार का कार्य देख रहे भूपेंद्र सिंह यादव का जिलाधिकारी ने 18 नवंबर को जिला मुख्यालय राजस्व कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया था तथा उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि वह भूपेंद्र सिंह यादव को तत्काल कार्यमुक्त करें। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार न्यायालय के पेशकार भूपेंद्र सिंह यादव को कार्यमुक्त कर दिया भूपेंद्र सिंह यादव के कार्य मुक्त होते ही तहसीलदार न्यायालय का न्यायिक कार्य बीते एक पखवाड़े से ठप पड़ा हैI
तहसीलदार न्यायालय में पेशकार का पद लगभग एक पखवाड़े से खाली चल रहा है। जिसके कारण न्यायालय में वादों का कार्य निस्तारित नहीं हो पा रहा है। न्यायालय की अधीनस्थों द्धारा वादों में तारीख पर तारीख दी जा रही है। जिस पर जहां अधिवक्ताओं को परेशानी हो रही है। वही वादों में निस्तारण की राह देख रहे बाद कार्यों को जहां आर्थिक बोझ से दबना पड़ रहा है।वही उनके न्यायालय में विचाराधीन वादों ने कोई भी कार्रवाई ना होने तथा उनके निस्तारण न होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे बाद कार्यों में आक्रोश देखने को मिल रहा हैI
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना ने भी तहसीलदार न्यायालय में पेशकार का पद एक पखवाड़े से खाली होने पर नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में उपजिलाधिकारी से तहसीलदार न्यायालय में पेश कार नियुक्त कराए जाने के लिए बृहस्पतिवार 8 दिसंबर को प्रतिनिधि मंडल के मिलकर अधिवक्ताओं व वाद कारियों को हो रही परेशानी से अवगत कराएंगे। तथा स्थाई रूप से पेशकार की नियुक्ति न होने पर अस्थाई रूप से किसी कर्मचारी को नियुक्त किए जाने की मांग करेंगेl