बारिश के कारण गिली हुई सीढ़ियों से गिरकर युवक की हुई मौंत,

बारिश के कारण गिली हुई सीढ़ियों से गिरकर युवक की हुई मौंत,
बदायूँ। बारिश होने के कारण गीली हुई सीढ़ियों से गिरकर युवक की सोमवार सुबह मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। युवक फर्नीचर व्यवसायी को बहन की शादी में उधार किए गए रुपए देने गया था।
हादसा मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मद नगर सुलरा में हुआ। यहां रहने वाले सतीश उर्फ पिंटू (35) पुत्र राम नारायण की बहन आराध्या की पिछले महीने शादी हुई थी। शादी में बतौर दहेज देने के लिए सतीश ने गांव के ही फर्नीचर कारोबारी इमरान के कारखाने से फर्नीचर खरीदा था। कुछ रुपये नकद दे दिए थे, जबकि बाकी के कुछ रुपए महीने भर बाद देने थे।
अस्पताल में डॉक्टरों ने घोषित किया मृत:- परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 10 बजे सतीश इमरान के कारखाने पर उसके बचे हुए रुपये देने गया था। इमरान कारखाने में दूसरी मंजिल पर बैठा था। ऐसे में सतीश भी सीढ़ियों पर चढ़कर वहीं जा रहा था, लेकिन बारिश के कारण सीढ़िया गीली हो गईं थी और सतीश का पैर फिसल गया। नतीजतन वह सिर के बल नीचे आ गिरा। परिजन उसको अस्पताल लेकर आए लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।