पुलिस की अनदेखी से कस्बे में गांजा एवं सुल्फा बिक्री का अवैध धंधा जोरों पर, मादक पदार्थ की बिक्री कर रही महिला का वीडियों हुआ वायरल,
मादक पदार्थ की बिक्री कर रही महिला का वीडियों हुआ वायरल,

पुलिस की अनदेखी से कस्बे में गांजा एवं सुल्फा बिक्री का अवैध धंधा जोरों पर, मादक पदार्थ की बिक्री कर रही महिला का वीडियों हुआ वायरल,
जय किशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। पुलिस की अनदेखी से कस्बे में गांजा एवं सुल्फा बिक्री का अवैध धंधा जमकर फल फूल रहा है। एक महिला द्वारा सुल्फा बिक्री का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। पुलिस प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है।
पुलिस मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। सोमवार को एक महिला द्धारा कस्बे में अवैध रूप से सुल्फा की बिक्री करने का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जब चर्चा का विषय बना, तब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो हर तरफ चर्चा का विषय बन गया। किस तरह युवाओं को नशे की गिरफ्त में लाने का अवैध धंधा जोरों पर चल रहा है। वायरल वीडियो के बारे में जब प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तोमर से बात की गई, तो उन्होंने बताया, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है। इस तरह की किसी भी गतिविधि में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।