मरीजों की संख्या बढने से मेडिकल कॉलेज की ओपीडी हुई फु
मरीजों की संख्या बढने से मेडिकल कॉलेज की ओपीडी हुई फु
मरीजों की संख्या बढने से मेडिकल कॉलेज की ओपीडी हुई फुल धक्का- मुक्की व कहासुनी हुई।
जयकिशन सैनी
बदायूं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में गर्मी से होने वाली सामान्य बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। औसतन 22 सौ से 25 सौ तक मरीज मेडिकल कॉलेज रोजाना पहुंच रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी करीब 23 सौ मरीज पहुंचे, इसमें से 100 से अधिक मरीज गर्मी के कारण बीमार हुए थे तो वहीं पेट संबंधित बीमारियों के भी काफी संख्या में मरीज पहुंचे। भीड़ के कारण धक्कामुक्की के बीच कई मरीजों व तीमारदारों के बीच कहासुनी भी हुई।
जिले में मई की शुरुआत से ही भयंकर गर्मी पड़ रही है। गर्मी की वजह से मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हालात ये है कि पिछले 10 दिनों से काफी संख्या में मरीज गर्मी की वजह से बीमार होकर यहां पहुंच रहे हैं।
ऐसे मरीजों में से कुछ मरीजों को ड्रिप तक लगानी पड़ रही है। डॉक्टरों के अनुसार मरीजों में लू के लक्षण नहीं मिल रहे है, लेकिन मौसमी बुखार के मरीज ज्यादा हैं। आमतौर पर 1200 से 1400 तक की रहने वाली ओपीडी में बृहस्पतिवार को 23 सौ से अधिक मरीज इलाज करने के लिए पहुंचे। ऐसे में यहां भीड़ इस कदर थी कि दवा लेने के लिए मरीजों व उनके तीमारदरों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कुछ लोग बिना लाइन के दवा लेने का प्रयास करने लगे तो धक्कामुक्की के बीच उनकी कहासुनी भी हो गई।