घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव पूरनपुर का है यहां पर रामवीर सैनी का परिवार रहता है रामवीर सैनी के तीन बेटे है जिसमे दूसरे नम्बर के बेटे बिजेंद्र सैनी ने रात किसी समय घर से सामने नीम में अपनी शर्ट से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह जब परिजन घर का कूड़ा डालने गए तो देखा कि विजेंद्र सैनी का शव नीम के पेड़ में लटक रहा है शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और शव को नीचे उतार लिया पता चला कि विजेंद्र की शादी दो वर्ष पहले मिथलेश के साथ हुई थी
जिसमे विजेंद्र के पास 6 माह की एक बेटी है अब से चार दिन पहले विजेंद्र की अपनी पत्नी के कुछ कहासुनी हो गयी थी जिसमे विजेंद्र की पत्नी मिथलेश अपने मायके में चली गयी विजेंद्र ही अपनी पत्नी को डिडौली गाँव के अड्डे पर बस में बैठाकर आया था रात विजेंद्र ने शराब पी कर घर मे भी अपने परिजनों से झगड़ा किया तथा रात से ही विजेंद्र घर पर नही था विजेंद्र के पिता रामवीर , माँ माया का रो रो कर बुरा हाल है ग्रामीणों ने बताया मृतक शराब पीने का आदी था मिलने पर डिडौली पुलीस एसएसआई सुकर्मपाल राणा मय फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुचे ओर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया