भारी बारिश होने से नगर में चारों ओर जल ही जल
भारी बारिश होने से नगर में चारों ओर जल ही जल
हसनपुर
मूसलाधार बारिश होने से सड़के जलमग्न हो गई। खेत खलियानों में बारिश का पानी भर गया। बुधवार को दिन में 11 बजे आसमान में चारों ओर काली घटा छा गई तथा मूसलाधार बारिश होनी शुरू हो गई।जिससे सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया।
मोहल्ला कायस्थान,आखून चौक, पूठ रोड,रहरा रोड,मोहल्ला खंकर वाला कुआं,संभल रोड की सड़कों पर पानी की धार बहने लगी। नगरपालिका, बिजलीघर में बारिश का पानी भर गया। इसके अलावा देहात क्षेत्र में भी बारिश होने के कारण रास्तों में पानी भर गया। खेत खलियान पूरी तरह जलमग्न हो गये।
तेज बारिश होने से लोगों को जहां भीषण गर्मी से निजात मिली है,वहीं गन्ने की खेती करने वाले किसानों के चेहरे बारिश होती हुई देखकर खिल उठे। हालांकि बारिश होने के कारण धान की खेती करने वाले किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीर खींच गई। क्योंकि खेतों में इस समय धान की फसल पूरी तरह तैयार खड़ी है। कुछ खेतों में तो धान की फसल कटी हुई भी पड़ी है। जिससे उनको नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।