देवभूमि (उत्तराखंड)

देर शाम उत्तराखंड के इन इलाको में मौसम बदलने से बढ़ी ठण्ड

Due to change in weather in these areas of Uttarakhand, cold increased in the late evening

अभी कुछ दिन पहले मौसम पूरी तरह से बदल गया था तो वही दूसरी ओर आपको बतादें कि हाल ही में उत्तराखंड के चमोली जनपद में बृहस्पतिवार को फिर मौसम ने करवट बदली और बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही जोशीमठ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। औली और गोरसों में भी हल्की बर्फबारी हुई जिससे मौसम में ठंडक आ गई है।

यहाँ ली मौसम ने करवट

आपको बताते चले कि गोपेश्वर, नंदानगर, पीपलकोटी, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, भराड़ीसैंण, गैरसैंण क्षेत्रों में भी मौसम बदलने से ठंड बढ़ गई है। देर शाम तक भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रही। वहीं नई टिहरी में कभी चटक धूप तो कभी बादल छाते रहे।

बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट

जहाँ एक तरफ इस सीजन में अभी तक दो-तीन दिन हुई हल्की बारिश फसल के लिए नाकाफी है, जिससे किसानों को अब भी बेसब्री से बारिश का इंतजार है।
उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

लोगों को सावधान रहने की जरूरत

आपको बतादें कि मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

फरवरी में केवल तीन दिन बारिश के आसार

राजधानी दून और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम है। उत्तराखंड में फरवरी में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में सिर्फ तीन दिन बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम रहने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + twelve =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper