नशे में धुत कलियुगी पुत्र ने अपने ही पिता को कुल्हाड़ी से प्रहार कर उतारा मौंत के घाट, आरोपी पुत्र फरार
नशे में धुत कलियुगी पुत्र ने अपने ही पिता को कुल्हाड़ी से प्रहार कर उतारा मौंत के घाट, आरोपी पुत्र फरार
बदायूं। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दहगवां में पुत्र ने अपने ही वृद्ध पिता की शुक्रवार रात शराब के नशे में सिर और चेहरे पर ईंट और कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि उसके बेटे ने अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। छोटे बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमे की तैयारी में है।वारदात थाना जरीफनगर इलाके के कस्बा दहगवां में हुई। मूल रूप से बरेली के सीबीगंज निवासी होरीलाल (65) पिछले तकरीबन 10 साल से अपने परिवार के साथ दहगवां में रह रहा था। यहां वह गांव-गांव गली-गली फेरी लगाकर गजक बेचता था। जबकि परिवार के अन्य सदस्य मजदूरी करते हैं। होरीलाल की पत्नी रामा ने बताया कि शुक्रवार रात होरीलाल और उसके बेटे किशनपाल ने झोपड़ी के बाहर चारपाई डालकर साथ-साथ शराब पी। जबकि इसके बाद दोनों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते मारपीट हुई। इस दौरान बाहर रखी ईंट और कुल्हाड़ी से प्रहार कर बेटे ने होरीलाल की हत्या कर दी और मौके से भाग निकला।
चारपाई पर मिला खून से लथपथ शव :- परिजनों ने बताया कि बेटे से झगड़े के बाद होरी लाल सोने चले गए। रात में किसी समय चारपाई पर सो रहे होरी लाल के कुल्हाडी से ताबड़तोड़ प्रहार कर किशनपाल ने उनकी हत्या कर दी। सुबह किशनपाल की पत्नी जागी तो खून से लथपथ पति का शव देखकर गांव वालों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही ग्रामीण पहुंच गए। घर पर मृतक बेटा किशन लाल नहीं मिला। सूचना पर एसएचओ मनोज कुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक किशनपाल आए दिन शराब पीकर घर आता था। घटना के बाद से आरोपी फरार है।आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा:- थानाध्यक्ष जरीफनगर मनोज कुमार वर्मा ने बताया बेटे द्धारा पिता की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर गई थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।