Dream girl रंजीता गुप्ता नए प्रोजेक्ट के साथ बॉलीवुड में रखेंगी कदम
Dream girl Ranjita Gupta will step in Bollywood with new project

Dream girl रंजीता गुप्ता नए प्रोजेक्ट के साथ बॉलीवुड में रखेंगी कदम
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – मॉडल , अदाकाराDream girl रंजीता गुप्ता ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मैं उत्तरप्रदेश के जिला इटावा की रहने वाली हूं ।
उन्होंने बताया कि हमारे जिले से बॉलिवुड एक्ट्रेसDream girl प्रिया बाजपेई फिल्म इंडस्ट्रीज में कार्यरत है। इनकी सफलता को देखते हुए मैने भी अपना सपना सजोया और अभिनेत्री प्रिया बाजपेई से प्रेरणा लेते हुए अपने एक्टिंग के सपना को साकार करने हेतु फिल्म इंडस्ट्रीज में कदम रखना चाहती थी ।
ये भी पढ़ें ??- https://samarindia.com/uttar-pradesh/two-married-women-fell-prey-to-dowry-greedy-in-sahaswan-one/cid10563281.htm
इसी सपना को लेकर इटावा से दिल्ली आकर रहने लगी। तथा दो हजार बाइस को गाजियाबाद में होने वाले फैशन शो में भाग लिया।और मुझे बेस्ट रनवे मॉडल ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। जिससे हमारे परिवार में खुशी की लहर दौडी तथा अपने हुनर के बदौलत मुझे चार खिताब मिल चुके हैं। बॉलीवुड के द्वारा किया जाने वाला ब्यूटी पेजेंट के लिए सन दो हजार अठारह में ऑडिशन दिया।
फाइनल में हिस्सा के लिए मेरा चयन किया गया ।
इसके बाद हमारे इटावा में होने वाले ” इटावा महोत्सव ‘ मे मैने भाग लिया और ” मिस इटावा सेकेंड इनर यूं पी ‘ सन दो हजार अठारह बनी। और हमारी न्यूज सभी न्यूज पेपर , पोर्टल ,चैनल पर प्रसारित की गई। जिससे मुझे बहुत कामयाबी मिली । इसके बाद ” यूज लेस स्टार ‘ की तरफ से होने वाले “इटावा टॉप मोस्ट ” का खिताब हमारे खाते में आया। और इसके बाद देश में लॉक डाउन शुरू हो गया। जिससे लोगो की जिंदगी थम गई थी।
इसके बाद सन दो हजार के मार्च माह में एफ. के. इंटरटेनमेंट की तरफ से आयोजित
होने वाले “पेजेंट इंडियाज मोस्ट मॉडल ‘ मैं मुझे मिस इंटेलिजेंट का खिताब से सम्मानित किया गया ।इसके तुरंत बाद Dream girl दिल्ली एन. सी. आर. टेस्ट रनवे का खिताब जीत कर मुझे एक पहचान मिली। मॉडल, अदाकारा रंजीता गुप्ता ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मुझे बचपन से एक प्रसिद्ध मॉडल अभिनेत्री बनना चाहती थी। में बचपन से ही करिश्मा कपूर की फिल्में देखकर ही आज बड़ी हुई हूं।

मुझे भी अच्छी अभिनेत्रियों की तरह ही अच्छी अदाकारा बनना चाहती हूं।Dream girl
ये भी पढ़ें-? मैं पारिवारिक फ़िल्मो में काम करना चाहता अभिनेत्री राधिका अरोरा
मैं सामाजिक एवम समाज को नया संदेश देने वाली फिल्मों में काम करना चाहती हूं। नए प्रोजेक्ट के लिए कई प्रोड्यूसर से बात चल रही है । हमारे मित्र फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल जी हमारा निरंतर अपने तरीके से समस्त मीडिया में हमारी न्यूज प्रकाशित करते रहते हैं। गिरजा शंकर अग्रवाल जी बहुत ही अच्छे एवम नेक इंसान हैं। सर जी हमारा सहयोग बराबर करते रहते हैं।