उत्तर प्रदेश

पांच नदियों के संगम ” पंचनदा”‌में हुआ डॉ.सीकर का अस्थि विसर्जन

पांच नदियों के संगम ” पंचनदा”‌में हुआ डॉ.सीकर का अस्थि विसर्जन

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – दतिया समाचार – देश के सुविख्यात साहित्यकार , अनेक राष्ट्रीय सम्मानो से विभूषित , राज्यपाल ‌द्वारा सम्मानित गीतकार डॉ.एल.आर.सोनी ,सीकर के दाह संस्कार के बाद ,उनकी अस्थियों का विसर्जन ‌, उनके पुत्र ‌ अनेक अनेक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड विनर डॉ. आलोक सोनी ने क्षत्रिय कुल की पारिवारिक परंपराओं के अनुसार , विश्व में एकमात्र , जगम्मनपुर में स्थित पांच नदियों के संगम ” पचनदा ” पर विधि विधान के अनुसार , अस्थि विसर्जन किया । दतिया से पचनदा तक , जगह जगह डॉक्टर एल.आर .सोनी सीकर के अस्थि कलश को ,विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रमुख ,

IMG 20230226 WA0044

प्रसिद्ध साहित्यकार , नागरिक समाजसेवी , सामाजिक जनों ने पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए । श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में , साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता डॉक्टर लोकेंद्र सिंह नागर , विश्व चैंपियन कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव , भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त अवधेश नायक ,कारगिल योद्धा केप्टन बी.यू.खान , दीनो अली तकिया मस्जिद के ईमाम सैयद डॉ.माशूक अली , समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. बालकृष्ण कुशवाह , सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.श्याम बिहारी श्रीवास्तव , सेवढ़ा ,भूपेंद्र सिंह राणा , ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव , राकेश श्रीवास्तव , कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा , भाजपा युवा मोर्चा के पुर्व जिलाध्यक्ष राजू दांगी , भाजपा के बलदेव राज बल्लू , सि्धी समाज के प्रमुख रोची राम खत्री ,गहोई समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.महे्द्र चउदा ,‌‌

IMG 20230226 WA0045

पीठाधीश्वर योगी पार्थ स्वामी , क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष हरीमोहन जड़िया , पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश सोनी ,मदन सोनी , घनश्याम सोनी ,श्री सिद्ध शनि नवग्रह पीठ के पीठाधीश्वर ‌मिथुन‌ महाराज , कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री सुरेश झा , साहित्य कार शेलेन्द्र बुधोलिया ,विनोद मिश्रा , श्रीवास्तव ,मेथमेटिक्स पाईन्ट डायरेक्टर राशिद अली ,हाईन्यूज चैनल के एम.डी अशोक श्रीवास्तव , पत्रकार ‌दीपक श्रीवास्तव ,नयन गोस्वामी , संजय पुरोहित , सतीश सिहारे , चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव , अनेक रिकार्ड धारी जीतेन्द्र गौतम सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने श्रृद्धासुम अर्पित किये ।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper