एडीजी के निर्देश पर पति समेत छ: लोगों के विरूद्ध दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा,
एडीजी के निर्देश पर पति समेत छ: लोगों के विरूद्ध दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा,
बदायूं। विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज की खातिर जमकर पीटने का आरोप लगाया है। मारपीट में महिला का गर्भपात हो गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छ: लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा सैदपुर निवासी महक फातमा पुत्री शेर अफगान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी 2021 में करके ही मोहनान नगरी निवासी फिरोज पुत्र इंतजार के साथ हुयी थी। निकाह में माता-पिता ने 17 लाख रूपये खर्च किया था उसके बाद भी पांच लाख रूपये व बुलट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर पति व अन्य परिजन आये दिन मारपीट करते आ रहे थे कई बर थाना दरबार हुआ लेकिन हर बार सभ्रांत लोग आकर फैसला करा दिया करते थे। 14 जनवरी को पति समेत पूरे परिवार ने उसको जमीन पर गिरा गिरा कर पीटा जिसमे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे का गर्भपात हो गया। पुलिस को शिकायती पत्र दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीडिता ने एडीजी जोन को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी जिसमें उन्होंने थाना पुलिस को जांच कर कारवाई के निर्देश दिये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति फिरोज पुत्र इंतजार, ससुर इंतजार, सास जहाँ बेगम, ननद आसिया, शब्बो देवर आशू खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज की जांच विवेचना शुरू कर दी है।