आपराध

पांच लाख रूपये की मांग को लेकर दहेज लोभियों ने बहू को किया प्रताड़ित, पति व ससुर के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर,

पति व ससुर के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर,

पांच लाख रूपये की मांग को लेकर दहेज लोभियों ने बहू को किया प्रताड़ित, पति व ससुर के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर,

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। कोतवाली क्षेत्र के ऊपरपारा मोहल्ला निवासी महिला को दहेज के लिए पति व ससुर ने पीटकर घर से निकाल दिया। परेशान होकर विवाहिता ने पति व ससुर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने जांच कर पति व ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सदर कोतवाली के मोहल्ल ऊपरपारा निवासी अख्तर हुसैन ने अपनी बेटी युसरा अख्तर की शादी छह वर्ष पहले मोहल्ला नई सराय निवासी नासिर उद्दीन पुत्र सैरूउद्दीन के साथ की थी। शादी में दिए गए सामान पति व ससुर संतुष्ट नहीं था। जिसके चलते 30 अक्टूबर की रात पत्नी से मायके से पांच लाख रुपये लाने को कहा। जिससे वे कुछ काम धंधा कर सकें। विवाहिता ने यह कहते हुये इंकार कर दिया कि उसका परिवार मेहनत मजदूरी करता है। वे रुपये नहीं दे सकते। इसके बाद पति नासिरउद्दीन व सैरूउद्दीन ने युसरा के के साथ मारपीट करते हुये घर से निकाल दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper