डोडा माफिया नजमुल दिल्ली से भी भागा, दिल्ली में दो दिन डेरा डाले रही पुलिस, फिर भी हाथ नहीं आया डोडा माफिया, तलाश जारी
पुलिस टीम पर हमले की साजिश रचने बाला अमजद भी अभी पुलिस की गिरफ्त में नही आया,
डोडा माफिया नजमुल दिल्ली से भी भागा, दिल्ली में दो दिन डेरा डाले रही पुलिस, फिर भी हाथ नहीं आया डोडा माफिया, तलाश जारी
पुलिस टीम पर हमले की साजिश रचने बाला अमजद भी अभी पुलिस की गिरफ्त में नही आया,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। ककराला में पुलिस टीम पर हमले की साजिश रचने वाला डोडा माफिया नजमुल दिल्ली से भी निकल भागा। उसकी तलाश में दिल्ली गई टीम दो दिन डेरा डाले रही लेकिन वह हाथ नहीं आया। बवाल की साजिश रचने वाला अमजद भी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है।
पुलिस के अनुसार नौ दिसंबर को गश्त के समय बाइक सवार रेहान को रोकने के बाद हंगामा हो गया था। रेहान, उसके भाई, पिता समेत सैकड़ों लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। इसमें सात पुलिस कर्मियों के चोटें आई तो सीओ दातागंज और इंस्पेक्टर हजरतपुर समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने 28 नामजद और 300 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। अब तक पुलिस 36 लोगों को पकड़ चुकी है पर मुख्य साजिशकर्ता नजमुल और अमजद पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
अलापुर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि पता चला था कि नजमुल दिल्ली में कहीं छिपा है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीमों में से एक ने उसकी तलाश में दिल्ली में दबिश दी। पुलिस वहां दो दिन डेरा डाले रही, पर अभी वह पकड़ा नहीं जा सका है।