रिश्वत लेने बाले लेखपाल को डीएम ने किया निलंबित
रिश्वत लेने बाले लेखपाल को डीएम ने किया निलंबित
रिश्वत लेने बाले लेखपाल को डीएम ने किया निलंबित।
जयकिशन सैनी
बदायूं। जमीन के अंश बनाने के नाम पर 7 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में लेखपाल को निलंबित कर दिया गया। उघैती के लेखपाल चंद्र पाठक का रुपये लेते हुए का वीडियो वायरल हुआ था। एसडीएम बिल्सी की रिपोर्ट पर डीएम दीपा रंजन ने लेखपाल चंद्र पाठक के खिलाफ कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है।
बिल्सी के कस्बा उघैती में रहने वाले जयकेश कुमार से लेखपाल ने कुछ दिन पहले जमीन के अंश बनाने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे थे। जयकेश ने उसे 7 हजार रुपये दिए। इस दौरान उसका वीडियो भी बन गया। लेखपाल 20 रुपये के नोट की गड्डी पैंट के भीतर की जेब में रख रहा है। बाकी 5 सौ और सौ के नोट भी गिन रहा है।
रकम लेने के बाद भी लेखपाल ने जयकेश का काम नहीं किया, उल्टा उन्हें टहलाने लगा। कभी तहसील बुलाया तो कभी एकाद दिन में काम करने की बात कही। इधर, वीडियो सोमवार को वायरल हुआ, तो प्रशासन की अच्छी खासी फजीहत होने लगी। ऐसे में आनन-फानन में बिल्सी एसडीएम ने डीएम को रिपोर्ट भेजी, तो आरोपी को निलंबित कर दिया गया।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा भी लिखा जाएगा। इसके लिए डीएम ने एसडीएम को पूरे मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है। इसमें वीडियो बनाने वाले से लेकर घूस देने वाले शिकायकर्ता के बयान आदि दर्ज किए जाएंगे। लेखपाल का भी पक्ष सुना जाएगा।