उत्तर प्रदेश

कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित रूट का डीएम, एसएसपी ने लिया जायज़ा

कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित रूट का डीएम, एसएसपी ने लिया जायज़ा

जयकिशन सैनी

बदायूँ। सावन का महीना गुरुवार से शुरू हो गया है। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा का भी आगाज हो गया है। सुबह से कांवड़िए गंगा जल भरने के लिए घाटों पर पहुंच रहे हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है। कांवड़ यात्रा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, कांवड़ यात्रा को लेकर रूट प्लान भी तैयार किया गया है।IMG 2425कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रावण के महीने में कांवड़ या जल लाने वाले कांवड़िया और श्रद्धालु शिव मंदिरों तक पदयात्रा करते हैं।IMG 2421कांवड़ यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ.पी. सिंह निर्धारित किए गए कांवड़ यात्रा मार्गां पर पहुचे और बरेली सीमा तक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने रुट का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कियात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था की परिस्थिति न उत्पन्न हो तथा यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके मद्दे नजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने निर्देश दिए कि कावड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को सड़के, बिजली विभाग को तार व पोल दुरुस्त कराने के लिए निर्देशित किया है।

उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा जिन गांवों से होकर गुजरेगी, वहां की साफ-सफाई दुरुस्त रहे। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए रूट मैप तैयार किया है, इसी के अनुसार रूट डायवर्ट किए गए हैं। इस अवसर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार, एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा एवं सीओ सिटी आलोक मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper