उत्तर प्रदेश

डीएम, एसएसपी ने लिया वन स्टॉप सेंटर का जायज़ा

डीएम, एसएसपी ने लिया वन स्टॉप सेंटर का जायज़ा

बदायूँ। जिला महिला अस्पताल में स्थित वन स्टॉप सेंटर में बरामद किए जाने के बाद रखीं गईं तीन किशोरियां मंगलवार को फरार हो गईं। जानकारी होने पर दोपहर में जिलाधिकारी दीपा रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह ने वन स्टॉप सेंटर पर पहुँच कर पूरे मामले की जानकारी ली एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां वन स्टॉप सेंटर के सीसीटीवी कैमरे नहीं चल रहे हैं। बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से पर लगा जाल टूटा हुआ है।885डीएम ने सीएमएस को कड़े निर्देश दिए कि समस्त अवस्थाएं समाप्त कर शौचालय, खिड़की दरवाजे सहित सुरक्षा की व्यवस्था गार्ड लगाकर तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराई जाए। वन स्टॉप सेंटर में आने के लिए एक प्रक्रिया निर्धारित की जाए उसके बाद ही प्रवेश दिया जाए। वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर नीतू सिंह ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया कि मंगलवार को प्रातः 6 बजे महिला आरक्षी के द्वारा कई बार कॉल आया। मैंने फोन उठाया तो आवाज से प्रतीत हुआ कि महिला आरक्षी काफी घबराई हुई है। मैंने कारण पूछा तो उसने फोन काट दिया। ठीक उसी समय मैंने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया, तब पता चला कि वन स्टॉप सेंटर से 3 पीड़िताएं लगभग रात्रि 3 बजे से लापता है। मैंने तुरंत उच्च अधिकारियों को दूरभाष द्धारा सूचना दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper