डीएम, एसएसपी ने लिया परीक्षा केन्द्रों का जायज़ा
डीएम, एसएसपी ने लिया परीक्षा केन्द्रों का जायज़ा
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) 15 व 16 अक्टूबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जा रही है। कड़ी निगरानी में शुरू हुई परीक्षा में जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्टर तैनात किए गए हैं। दो पालियो में परीक्षा संपन्न हुई। पहली पाली प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक तथा दूसरी पाली अपरांत 3 से 5 बजे तक संपन्न हुई। सभी केन्द्रो पर प्रथम पाली में 7224 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 4402 उपस्थित एवं 2822 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 7224 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 4628 उपस्थित एवं 2596 अनुपस्थित रहे।शनिवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह के साथ सिंग्लर मिशन गर्ल्स इंटर कॉलेज, कुवंर रुकुम सिंह वैदिक इण्टर कॉलेज नगला पूर्वी, नेहरु मैमोरियल शिवनारायण दास डिग्री कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर आयोजित परीक्षा का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि सतर्कता बरतते हुए परीक्षा सम्पन्न कराई जाए।
डीएम-एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरा और परीक्षार्थियों के आईकार्ड भी चेक किए। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती रही। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न हुई। परीक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट भी लगातार निरीक्षण करते रहे।
बता दें कि ब्लूमिंगडेल स्कूल, एनएमएसएन दास डिग्री कॉलेज, डीपॉल स्कूल, राजाराम महिला इंटर कॉलेज, गिंदो देवी महिला महाविद्यालय, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज, हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज, नगर पालिका इंटर कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, सिंग्लर गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, मदर ऐंथना स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज एवं कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज नगला पूर्वी सहित 15 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं।
कल की भांति आज भी परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पहले गेट पर पहुंचेगे उसके बाद गेट बंद कर दिया जाएगा और प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा प्रातः 10 से मध्यम 12 तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए प्रातः 9:30 बजे पहुंचना आवश्यक है एवं दूसरी पाली की परीक्षा अपराहन 3 से सांय 5 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए दोपहर 2:30 बजे पहुंचना होगा। धारा 144 लागू है, परीक्षा केंद्र की 500 मीटर की परिधि में कोई भी फोटो स्टेट मशीन एवं जन सेवा केंद्र खुले होने नहीं चाहिए। नियमों का उल्लंघन करता कोई भी व्यक्ति पाया गया तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।