आपराधउत्तर प्रदेश

डीएम, एसएसपी परिजनों से मिले

डीएम, एसएसपी परिजनों से मिले

जयकिशन सैनी

बदायूँफैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात आसफपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक झाड़ियों में ग्राम पहाड़पुर की एक किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। शनिवार को उसका शव आसफपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर झाड़ियों में पड़ा मिला।
रविवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा, उप जिलाधिकारी बिसौली ज्योति शर्मा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ ग्राम पहाड़पुर पहुंच कर परिवारजनों से मिले। 897897दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि जो घटना हुई है वह बहुत दुखद है। प्रशासन आपके साथ हैं घबराने तथा डरने की कोई जरुरत नहीं है। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जो भी आर्थिक सहायता मिलनी है उसे जल से जल्द दिलाया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुष्कर्मी को कठोरतम कार्रवाई कर कठोर सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि गांव में 24 घंटे के पुलिस की ड्यूटी लगाई है जो लगातार गश्त करती रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper