डीएम ने किया तटबंधों का निरीक्षण
डीएम ने किया तटबंधों का निरीक्षण
डीएम ने निर्देश दिए कि तटबंध सुरक्षा की दृष्टि से बाढ़ चौकियां सक्रिय रहें। दिन-रात कड़ी निगरानी होती रहे।
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। गंगा नदी में कटान हो रहा है, इसे रोकने एवं सुरक्षात्सक कार्य कराने के सम्बंध में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य के साथ गुरुवार को विकास खण्ड उसावां के तटबंध अहमदनगर बछौरा एवं कटरा सआदतगंज-खजुरारा पुख्ता का स्थलीय निरीक्षण किया।ग्राम सरेली के निकट गंगा नदी द्धारा लगातार कटान किया जा रहा है। नदी की मुख्य धारा बायें किनारे को कटान करते हुए तटबंध की तरफ बढ़ रही है। अधिशासी अभियन्ता, बाद खण्ड, बदायूँ द्वारा अवगत कराया कि इस स्थल पर तटबंध की सुरक्षा एवं नदी के किनारे पर कटाव निरोधक कार्य हेतु एक परियोजना शासन को अनुमोदन हेतु प्रेषित की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रस्तावित बाढ़ सुरक्षात्मक परियोजना हेतु आवश्यक कार्यवाही कर अनुमोदन उपरान्त शीघ्र ही कार्य सम्पादित करा लिये जाये तथा उक्त स्थल की निगरानी रखी जाये।
अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड उमेश चन्द्र द्धारा ग्राम कटरा सहादतगंज व नगला शिम्भू के समीप उसावा तटबन्ध के किमी0 0.800 पर स्थित क्षतिग्रस्त तटबन्ध का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया है कि लगभग 40 मीटर लम्बाई में तटबन्ध क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे स्थिति अतिसंवेदनशील हो गयी है, साथ ही ग्राम खजुरारा पुख्ता के समीप किमी० 1.500 से किमी० 2.986 के मध्य पर चल रही स्थिति का तथा किमी0 3.085 पर स्थिति का निरीक्षण किया गया।
डीएम ने निर्देश दिए कि तटबंध सुरक्षा की दृष्टि से बाढ़ चौकियां सक्रिय रहें। दिन-रात कड़ी निगरानी होती रहे। बीते दिनों जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है, उसका आंकलन करने के लिए उपजिलाधिकारी दातागंज को निर्देशित किया है कि किसानों को इसका मुआवजा़ दिलाया जाए।