डीएम ने फसल कटाई सर्वेक्षण कार्य का किया निरीक्षण,

डीएम ने फसल कटाई सर्वेक्षण कार्य का किया निरीक्षण,
बदायूँ। जनपद बदायूँ के सदर तहसील के गांव गिरधरपुर मे फसल कटाई सर्वेक्षण का कार्य जिलाधिकारी मनोज कुमार के निरीक्षण मे उनकी उपस्थिति में कार्य सम्पन्न हुआ, जिसमे गेंहू की फसल की क्रॉप कटिंग कराई गयी और सर्वप्रथम 10×10×10 का 1 ट्रैगंल बनाकर के उसकी फसल कटाई हुई फिर उसकी झडाई हुई जिसमे 21.540 किलो ग्राम बजन आया।डीएम ने कहा कि क्रॉप कटिंग के माध्यम से ही जनपद मे हुई पैदावार का आंकडा लगाया जाता है जिससे की खाद्यान्न जनपद से कितना बाहर भेजना है और कितना अन्य जगह से जनपद के लिए मंगाना है, उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को अलग अलग रैंडम दिये जाते हैं, जिसमें गाँव के अन्तिम खसरा नम्बर से भाग देने के बाद जो गाटा आता है उसी में क्रॉप कटिंग कराई जाती है और अधिसूचित फसल की प्रत्येक ग्राम पंचायत मे 4 क्रॉप कटिंग होती है।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर करनवीर सिंह, सांख्यिकीय अधिकारी अजय विक्रम सिंह, कानूनगो रामवीर सिंह एवं वेदपाल सिंह, लेखपाल रमाशंकर शर्मा, फसल बीमा कम्पनी के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी, तहसील प्रबंधक शैलेन्द्र यादव गगन पटेल, ग्राम प्रधान अवनीश कुमार सागर, कोटेदार राम अवतार, कृषक भगवानदास पाल, ऋषिपाल, विजय सिंह, हरीशपाल, शुभाष, वेदराम, मिश्री, केहरी, महावीर, वीरपाल आदि उपस्थित रहे।