उत्तर प्रदेश

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत डीएम ने पेयजल योजना का किया निरीक्षण,

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत डीएम ने पेयजल योजना का किया निरीक्षण,

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। डीएम मनोज कुमार ने मंगलवार को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत ब्लॉक जगत के गांव बुधवाई में पहुंचकर पाइप लाइन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। डीएम के साथ एक्सईएन नरेंद्र वर्मा एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे। डीएम ने पाइप लाइन बिछाने के लिये तोड़ी गयी सड़कों की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये है। फर्म के परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिये कि पाइप पेयजल योजना के कार्यों को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि के अंतर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। निर्माण सामग्री बेहतर किस्म की लगाई जाये। इसमें कोई भी लापरवाही न बरती जाये। एक्सईएन ने बताया की गांव में योजना की स्वीकृत लागत 167.50 लाख रुपये है। गांव में पूरी लाइन बिछा दी गयी है। डीजी सैट के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। इस दौरान जूनियर इंजीनियर बृजेश प्रसाद, टीपीआई आकाश चौधरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper