सीसीटीवी एवं वायोमैट्रिक की कमी पर डीएम नाराज़,
सीसीटीवी एवं वायोमैट्रिक की कमी पर डीएम नाराज़,
डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य में शिथिलता पाए जाने पर सेक्रेटरी अनूप सक्सेना को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। डीएम, एसएसपी ने विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण के निरीक्षण दौरान सीसीटीवी एवं वायोमैट्रिक की कमी पाए जाने जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने सचिव अनूप सक्सेना की जमकर फटकार लगाई। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन में इन उपकरणों के उपलब्धता ज़रूरी है। 2014 से विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण चलाया जा रहा है, अभी तक यह उपकरण नहीं लगवाए हैं। डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य में शिथिलता पाए जाने पर सेक्रेटरी अनूप सक्सेना को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। जिला निरीक्षण समिति के द्धारा महिला कल्याण विभाग द्धारा संचालित बाल गृहो का निरीक्षण|सोमवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति जनपद बदायूँ द्धारा शहर के मोहल्ला कृष्णापुरी स्थित बाल गृह शिशु, मोहल्ला नेकपुर दत्तक ग्रहण इकाई, व खुला आश्रय गृह मोहल्ला प्रेमनगर मे रह रहे बच्चों के खाने पीने से लेकर उनकी शिक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। बाल गृह के सचिव अनूप सक्सेना ने अवगत कराया कि बाल गृह शिशु में 29 बच्चे, दत्तक ग्रहण इकाई में 10 बच्चे तथा खुला आश्रय गृह में 22 बच्चे है सभी बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है सभी बच्चे स्वस्थ है।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि बच्चों के स्वास्थ पर ध्यान दिया जाये तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायें। उन्होने निर्देश दिये कि सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटी कैमरे बरामदे, गेटो एवं कमरों में लगाये जाये एवं कैमरे निरन्तर चालू रखे जाये। उन्होने गृह मे रह रहे बच्चो से भोजन, नाश्ता व मनोरंजन के सम्बन्ध में पूछा। उन्होने निर्देश दिये कि गृहों में भोजन मैन्यू के अनुसार ही दिया जाये तथा बीच-बीच में बच्चो की समस्याओं को भी पूछते रहे, पानी की गुणवक्ता को दृष्टिगत रखतें हुये आरो के पानी को भी चैक किया। इस अवसर पर अभय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी, रवि कुमार संरक्षण अधिकारी (एन0आई0सी) रुहेल आजम, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, डा0 सनोज मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम मो0 इलियास पीएसडब्लू, प्रीति कौशल, संरक्षण अधिकारी, प्रमिला गुप्ता सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड, सविता मालपाणि, सदस्य बाल कल्याण समिति आदि मौजूद रहे।