Amroha : DM अमरोहा ने 400 बीघा जमीन को भूमाफिया से कराया मुक्त
DM Amroha freed 400 bighas of land from land mafia
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी जी द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में मंडी धनौरा तहसील क्षेत्र में गंगा पार स्थित गांव जलालपुर, बसंतपुर, तिगरी आदि गांवों में सरकारी जमीनों पर भू-मााफिया द्वारा किये गए
ये भी देखें –https://samarindia.com/entertainment/dance-video-dancer-danced-on-bhojpuri-song-video-going/cid10295131.htm
400 बीघे जमीन के अवैध कब्जे को अपर जिलाधिकारी भगवान शरण अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री माया शंकर यादव जी उप जिला अधिकारी धनौरा राजीव राज उपजिलाधिकारी धनौरा श्रीमती चंद्रकांता तहसील दार धनौरा क्षेत्राधिकारी धनौरा संबंधित थाना प्रभारी व भारी पुलिस बल राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया तथा बोई गई गेंहू व गन्ने की फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया गया ।
इसी प्रकार 50 हेक्टेयर जमीन को लिखित रूप से पैमाइश कराते हुए वन विभाग को सुपुर्द कर दी गई है । संबंधित जमीन वन सेंच्यूरी क्षेत्र होने की वजह से वन विभाग के अधीन है लेकिन, लिखित रूप में वन विभाग के पास नहीं थी। ऐसे में राजस्व विभाग व वन विभाग के बीच में जलालपुर की 50 हेक्टेयर जमीन को लेकर विवादास्पद की स्थिति चल रही थी। इस दौरान वन विभाग के डीएफओ देवमणि मिश्रा, रेंजर संजय कुमार, वन दारोगा राकेश कुमार भी मौजूद रहे।