मनोरंजन
Trending

Diwali Box Office : दिवाली पर पहले भी भिड़ चुके हैं अक्षय कुमार और अजय देवगन, जानें- किसका पड़ला रहा भारी?

Diwali Box Office अजय देवगन और अक्षय कुमार की गिनती बॉलीवुड के उन कलाकारों में की जाती है, जिन पर बॉक्स ऑफिस को लेकर भरोसा किया जा सकता है। दोनों कलाकारों ने फिल्मों में साथ काम किया है और रियल लाइफ में अच्छे दोस्त भी हैं। मगर, जब बात फिल्मों की आती है तो दोनों को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ते हुए भी देखा गया है।

नई दिल्ली। अजय देवगन और अक्षय कुमार की गिनती बॉलीवुड के उन कलाकारों में की जाती है, जिन पर बॉक्स ऑफिस को लेकर भरोसा किया जा सकता है। दोनों कलाकारों ने फिल्मों में साथ काम किया है और रियल लाइफ में अच्छे दोस्त भी हैं। मगर, जब बात फिल्मों की आती है तो दोनों को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ते हुए भी देखा गया है।

राम सेतु VS थैंक गॉड

इस दिवाली अक्षय और अजय अपनी-अपनी फिल्मों को लेकर एक बार फिर आमने-सामने होंगे। अक्षय की राम सेतु और अजय की थैंक गॉड 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं। अभिषेक शर्मा निर्देशित राम सेतु एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसमें अक्षय आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में हैं और राम सेतु की खोज करते नजर आएंगे। उनके साथ जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा भी अहम किरदारों में दिखेंगी।

अजय देवगन की थैंक गॉड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे इंद्र कुमार ने निर्देशित किया है। फिल्म में अजय के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह मुख्य स्टार कास्ट में शामिल है। हल्की-फुल्मी फैमिली एंटरटेनर होने की वजह से इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं।

दिवाली पर अक्षय कुमार VS अजय देवगन

अगर अक्षय और अजय के दिवाली मुकाबलों की बात करें तो इससे पहले 2009 और 2010 में दोनों की फिल्में दिवाली के मौके पर टकरायी थीं। दोनों बार बाजी अजय के हाथ लगी। खास बात यह है कि थैंक गॉड की तरह अजय की दोनों फिल्में कॉमेडी जॉनर की थीं।

2009 में दिवाली पर अजय की ऑल द बेस्ट, अक्षय की ब्लू और सलमान खान की मैं और मिसेज खन्ना रिलीज हुई थीं। इनमें ऑल द बेस्ट ने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ऑल द बेस्ट ने लगभग 41 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, वहीं ब्लू का नेट कलेक्शन 38 करोड़ के आसपास रहा था। ऑल द बेस्ट कॉमेडी फिल्म थी, जबकि ब्लू अंडर वाटर एक्शन फिल्म थी।

2010 में दिवाली पर अजय की गोलमाल 3 और अक्षय की एक्शन रिप्ले रिलीज हुई थीं। गोलमाल 3 ने जहां 108 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था। वहीं, एक्शन रिप्ले 28 करोड़ के करीब ही जमा कर सकी थी। दोनों ही फिल्में कॉमेडी जॉनर की थीं, मगर एक्शन रिप्ले की कहानी टाइम ट्रैवलिंग पर आधारित थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper