Trending Newsमनोरंजन
Trending

सुहाना खान को सिल्वर साड़ी और मैसी बन में देख फैंस को आई दीपिका की याद, पूछ डाला ये सवाल

दिवाली का त्योहार नजदीक है, हर कोई इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। मौका जब त्योहार का हो तो सेलिब्रिटीज कैसे पीछे रह सकते हैं।

दिवाली के त्योहार की तैयारी करने में कर  कोई जुटा हुआ है। मौका जब त्योहार का हो तो सेलिब्रिटीज कैसे पीछे रह सकते हैं। इन दिनों बी-टाउन की गलियों में भी दिवाली की धूम है। रोज किसी न किसी सेलिब्रिटी के घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन हो रहा है और सितारे सज-धजकर पहुंच रहे हैं और उस पार्टी में चार चांद लगा रहे हैं। बीते दिनों आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और रमेश तौरानी ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया था। वहीं कल यानि गुरुवार को सेलेब्स के फेवरेट फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दिवाली पार्टी रखी थी। इस दौरान एक छत के नीचे सितारों का जमावड़ा लगा।
सुहाना खान

 

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में विक्की कौशल, कटरीना कैफ, खुशी कपूर, जान्हवी कपूर, वरुण धवन, कृति सेनन, माधुरी दीक्षित, करण जौहर, सारा अली खान, नोरा फतेही, अनन्या पांडे और सुहाना खान समेत अन्य तमाम सितारों ने शिरकत की। पार्टी में सभी काफी खूबसूरत लग रहे थे, लेकिन जैसे ही शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान पहुंची वैसे ही कैमरे उनकी तरफ घूम गए। सभी की नजरें उनपर थम सी गईं।
सुहाना खान
सभी सितारों के बीच स्टारकिड सुहाना खान का यह पहला पब्लिक अपीयरेंस रहा। सुहाना खान सिल्वर कलर की साड़ी में बेहद प्यारी लग रही थीं। उनकी साड़ी पर सिल्वर रंग से ही हैवी वर्क था। साड़ी के साथ उन्होंने डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया था। साथ ही सुहाना ने इस साड़ी को काफी अलग तरह से पहना है। सुहाना का लाइट मेकअप उनके लुक को और निखार रहा है। सुहाना को देखते ही पापाराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया। वहीं सुहाना भी मुस्कुराते हुए पोज देती दिखीं।
सुहाना खान
खूबसूरत से ड्रेसअप के साथ सुहाना ने मैसी हेयर बन बना रखा था, जो उनपर काफी सूट कर रहा था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper