देवभूमि (उत्तराखंड)
Trending

Diwali 2022 : उत्तराखंड में दिवाली पर ड्यूटी करने वाले रोडवेज कर्मचारियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, आदेश जारी

Diwali 2022 मैदानी मार्गों पर रोजाना 250 और कम से कम 2750 किलोमीटर बस संचालन, मैदानी-पर्वतीय यानी मिश्रित मार्गों पर रोजाना 200 और कम से कम 2200 किलोमीटर, पर्वतीय मार्गों पर रोजाना 180 और न्यूनतम 1980 किलोमीटर बस संचालन पर एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि ड्राइवर व कंडक्टर को दी जाएगी।

दीपावली के दौरान 11 दिन तक ड्यूटी करने वाले रोडवेज कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। वहीं, इस अवधि में हर डिपो के सबसे कम आय वाले पांच ड्राइवर, कंडक्टरों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने मंगलवार को ड्राइवर, कंडक्टर व कर्मचारियों के लिए दीपावली प्रोत्साहन योजना जारी कर दी। इसके तहत 20 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक केवल एक अवकाश लेकर 11 दिन काम करना होगा।

मैदानी मार्गों पर रोजाना 250 और कम से कम 2750 किलोमीटर बस संचालन, मैदानी-पर्वतीय यानी मिश्रित मार्गों पर रोजाना 200 और कम से कम 2200 किलोमीटर, पर्वतीय मार्गों पर रोजाना 180 और न्यूनतम 1980 किलोमीटर बस संचालन पर एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि ड्राइवर व कंडक्टर को दी जाएगी। इस अवधि में कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारियों को ड्यूटी करने पर 600 रुपये मिलेंगे। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 500 रुपये, डिपो के संचालन से सीधे तौर पर जुड़े डीजल, बैग, चेकिंग, कैशियर व समयपाल लिपिकों को 500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

चार दिन का टारगेट पूरा करने पर एक हजार अतिरिक्त
त्योहारों की मुख्य तिथियों 22 अक्तूबर, 23 अक्तूबर, 29 अक्तूबर और 30 अक्तूबर को मैदानी मार्गों पर 1850, मिश्रित मार्गों पर 1400 और पर्वतीय मार्गों पर 1000 किलोमीटर बस संचालन पर ड्राइवर-कंडक्टर को एक-एक हजार रुपये अतिरिक्त राशि मिलेगी। इस अवधि में सर्वाधिक आय अर्जित करने वाले तीन डिपो के सहायक महाप्रबंधकों व उप अधिकारियों को अलग से प्रोत्साहित किया जाएगा।

कम आय पर होगी कार्रवाई
वहीं, परिवहन निगम के जीएम संचालन दीपक जैन ने अपने आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि इस अवधि में हर डिपो की आय की समीक्षा की जाएगी। हर डिपो के सबसे कम आय देने वाले पांच ड्राइवर व कंडक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह योजना नियमित ड्राइवर, कंडक्टर, कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारियों के साथ ही संविदा, एजेंसी के ड्राइवर, कंडक्टर के लिए भी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper