युवा मंच संगठन द्धारा आयोजित हुआ डीवा नाइट मॉडलिंग शो एवं क्रिक क्विज,
युवा मंच संगठन द्धारा आयोजित हुआ डीवा नाइट मॉडलिंग शो एवं क्रिक क्विज,
मंच की स्क्रीन पर बदायूं जनपद की नामचीन हस्तियों ने युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के जल्द स्वस्थ्य होने की वीडियो प्रसारित की गई।
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। युवा मंच संगठन द्धारा आयोजित पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में गांधी ग्राउंड रामलीला मंच हुई डीवा नाईट में फीमेल कैटागरी में दीपांशी पांडे बेस्ट मॉडल ऑफ़ द ईयर रहीं व मेल कैटागरी में वरिश पठान बेस्ट मॉडल ऑफ द ईयर रहे साथ ही बैस्ट फेस ऑफ द ईयर रहे उसहैत के अमन सैनी।युवा मंच संगठन के द्धारा आयोजित डीवा नाइट मॉडलिंग शो एवं क्रिक क्विज (क्रिकेट से आधारित क्विज कांटेस्ट) गाँधी ग्राउंड के रामलीला मंच पर युवा मंच संगठन के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश में पूर्व राज्यमंत्री नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता नगर पालिका बदायूं अध्यक्ष दीपमाला गोयल अध्यक्षता समाजसेवी विपिन अग्रवाल एवं अरविन्द कांत विशिष्ठ अतिथि केबी गुप्ता, हरी कृष्ण वर्मा, शिव स्वरूप गुप्ता, वॉलीबुड एक्टर रज़ा खान, देवध्वनि गुप्ता, निखिल गुप्ता डाक्टर संदीप भारती, सचिन भारद्वाज, भारत शर्मा रहे। मंच का सफल संचालन भूराज सिंह लायर व बॉलीवुड एक्टर रजा खान ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेश चंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर कहा युवा मंच संगठन बदायूं का प्रभावशाली संगठन है युवाओं प्रतिभावों के लिए अनेकों कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
मंच की स्क्रीन पर बदायूं जनपद की नामचीन हस्तियों ने युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के जल्द स्वस्थ्य होने की वीडियो प्रसारित की गई लाईव वीडियो के माध्यम से ध्रुव देव गुप्ता बताया की जल्द स्वास्थ्य होकर फिर से सभी के बीच में होंगे। अध्यक्षीय उदबोधन में विपिन अग्रवाल और केबी गुप्ता ने कहा ध्रुव देव गुप्ता की कमी यहां बहुत खल रही है ऋतुराज खुसरिया पुष्पेंद्र मिश्रा की टीम ने ध्रुव हर भूमिका को बखूबी निभाया है वास्तव में अभी बधाई के पात्र हजारों को संख्या में स्टेज के कार्यक्रम प्रदर्शित करने की कला हर व्यक्ति में नही है लेकिन युवा मंच संगठन ने यह हर बार कर के दिखाया है।मॉडलिंग शो होस्ट ऋतुराज खुसरिया व निर्णायक मंडल में सुधीर तोमर अशोक वर्मा शिवानी सिंह विनर के रूप में दीपांशी पांडे बैस्ट मॉडल ऑफ़ द ईयर फीमेल, वरिश पठान बैस्ट मॉडल ऑफ़ द ईयर मेल,मिस बदायूं अदिति सिंह
मिस्टर बदायूं समीर खान,मिस्टर स्टाइलिश शिवम सिंह,बैस्ट इमर्जिंग मॉडल ऑफ द ईयर मेल अदनान शेख,बैस्ट इमर्जिंग मैडलिन ऑफ द ईयर फीमेल प्रियंका ,बैस्ट रैंप वॉक साहिल राशि भरद्वाज मिस फोटोजेनिक,मिस्टर फोटोजेनिक शानू शेख,मिस्टर फिटनेस मॉडल मोहम्मद कैफ,बैस्ट फेस अमन सैनी,बैस्ट ड्रेस अप मुर्तजा खान,मिस्टर पर्सनैलिटी सोहेल खान,क्रिक क्विज- क्रिकेट पर आधारित क्विज कांटेस्ट,विजेता टीम विकास शर्मा यशार्थ वैश्य,उपविजेता टीम मोहम्मद जफर शकील खान,क्रिक क्विज कोऑर्डिनेटरखान जमशेद अशरफ, आयोजक मंडल समिति में सुशील मौर्य दीलीप जोशी पुष्पेन्द्र मिश्रा, कुशाग्र मौर्य दीपक शाक्य शंकर शाक्य आकाश सैनी मोहित गौतम कमल मिश्रा कृष्णा मौर्य पवन मौर्य, अंकित कुशाग्र मौर्य रॉनी जॉन सोहेल खान अमन सैनी आदि उपस्थित रहे।