सहसवान में उचितदर विक्रेता की दुकान में भारी अनियमितताएं के चलते वितरण अधिकारी को जिलाधिकारी ने किया तलब,

सहसवान में उचितदर विक्रेता की दुकान में भारी अनियमितताएं के चलते वितरण अधिकारी को जिलाधिकारी ने किया तलब,
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। नगर में 20 दिन पूर्व उचितदर विक्रेता की दुकान पर खाद्यान्न वितरण के समय क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की टीम द्धारा भारी अनियमितता का मामला पकड़े जाने पर वितरण के लिए लगाए गए शिक्षामित्र को जिलाधिकारी कार्यालय से शासकीय कार्यों में बढ़ती गई गंभीर लापरवाही के मामले पर 1 सप्ताह के अंदर अपना लिखित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैंI
राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम आवंटित 2013 के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 9 नवंबर को खाद्यान्न वितरण की जांच करने के लिए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी खाद्य क्षेत्र द्वितीय के नेतृत्व में गठित टीम द्धारा नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद में फुरकान अली उचितदर विक्रेता के यहां छापा मारकर भारी अनियमितताएं पकड़ी गई कार्रवाई के समय अट्ठारह कार्ड धारकों ने उचितदर विक्रेता पर खाद्यान्न निर्धारित लक्ष्य कम देने तथा निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्य वसूल करने में अपने बयान दर्ज कराए थे। मौके पर वितरण के लिए लगाया गया वितरण अधिकारी नजारा था टीम ने दुकान में भारी मात्रा में स्टॉक में अंतर पाए जाने पर उचितदर विक्रेता से अभिलेख सुपुर्दगी में लेते हुए दुकान को सील कर दियाI
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी पत्रांक संख्या 2181 जिला पूर्ति अधिकारी दिनांक 22 नवंबर वर्ष 2022 को जारी पत्र में पट्टी 13 मोहम्मद के उचितदर विक्रेता फुरकान अली की दुकान पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम आवंटित 2013 के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न वितरण के लिए शिक्षामित्र उदयवीर प्राथमिक विधालय रेलई माधोपुर विकासखंड सहसवान की ड्यूटी लगाई गई थी। 9 नवंबर को खाद्यान्न मित्रों के समय मौके पर जांच को पहुंची क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी खाद्य क्षेत्र द्वितीय की टीम द्वारा उचितदर विक्रेता फुरकान अली की दुकान पर वितरण अधिकारी उदयवीर ड्यूटी से अनुपस्थित था।जिस की अनुपस्थिति में उचितदर विक्रेता द्धारा कार्ड धारकों से खाद्यान्न कम देने तथा खाद्यान्न के पैसे निर्धारित मूल्य से ज्यादा लेने का आरोप कार्ड धारकों ने टीम को दिए गए लिखित रूप में बयानों में लगाया जिलाधिकारी ने वितरण अधिकारी उदयवीर को शासकीय कार्यों में गंभीर लापरवाही एवं भारी अनियमितताएं मानते हुए वितरण अधिकारी को 1 सप्ताह के अंदर लिखित रूप में अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए है अन्यथा की स्थिति में वितरण अधिकारी उदयवीर के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।