जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन की तैयारियों का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन की तैयारियों का किया निरीक्षण
बदायूँ। उत्तर प्रदेश परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा के साथ आज 29 जनवरी को कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियां की रवानी की व्यस्थाएं का निरीक्षण किया। 30 जनवरी को जनपद में 21 मतदान केन्द्र के 28 मतदान बूथों पर प्रातः 08ः00 बजे से 04ः00 बजे तक मतदान होगा जिसमें कुल 14748 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियां की रवानगी, बैरीकैटिंग वाहन पार्किंग आदि व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए।जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह के साथ ब्लॉक दातागंज में मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रो पर बैरीकैटिग, शौचालय, छाया, पानी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए। निर्वाचन को पारदर्शी, शांतिपूर्वक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना है। उन्होने निर्देश दिए कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, कैमरा, पेन, पेंसिल, सादा कागज एवं पानी की बोतल पूर्णतः प्रतिबंधित है, मतदान दिवस पर समस्त मतदान केंद्रों पर उपरोक्त सामग्री ले जाना नियम विरुद्ध है। ऐसा करने वाले पर अपराध की श्रेणी में पाए जाने पर निर्वाचक के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 30 जनवरी को पोलिंग पार्टियों की वापसी कलेक्ट्रेट में होंगी।