सैदनंगली में विशिष्ट नागरिक सम्मान समारोह का हुआ
सैदनंगली में विशिष्ट नागरिक सम्मान समारोह का हुआ
सैदनंगली में विशिष्ट नागरिक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन: बोले समाज निर्माण में वरिष्ठ नागरिकों की अहम भूमिका, इनका सम्मान जरूरी
अमरोहा के सैदनंगली नगर पंचायत में रविवार को विशिष्ट नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक,डीएम तथा एसपी ने भाग लिया। इस दौरान करीब 500 विशिष्ट नागरिकों को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि रविवार को नगर पंचायत सैद नंगली रामलीला मैदान में विशिष्ट नागरिक सम्मान समारोह भाजपा के जिला महामंत्री अभिनव कौशिक के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
विशिष्ट नागरिक सम्मान समारोह में जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें,विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिपाल नागर, ब्लॉक प्रमुख ममता गुर्जर ,उप जिलाधिकारी विजय शंकर व कार्यक्रम के आयोजक भाजपा जिला महामंत्री अभिनव कौशिक द्वारा नगर पंचायत के सभी डॉक्टर्स,टीचर्स,आगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा नर्स ,सेवानिवृत्त कर्मचारी,पत्रकार एवं सफाई कर्मीयों को शॉल उढ़ाकर,उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दयानंद इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक गंगाशरन सैनी व संचालन कमल वर्मा ने किया।।
कार्यक्रम के आयोजक भाजपा के जिला महामंत्री अभिनव कौशिक ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक समाज की रीढ़ है, इनका समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए इनका सम्मान जरूरी है।
इस दौरान यह लोंग मौंजूद रहें
इस अवसर पर मास्टर महेंद्र गुप्ता,कैसर हुसैन,वीना अग्रवाल,विजय टाइटलर,उमाशंकर गर्ग,हरीश गुप्ता,रामाश्रय शर्मा,रामलाल जाटव, राजेश वाल्मीकि,यशपाल सैनी,हशमतअली ,डॉ रशीद सैफी,प्रवीण वर्मा,फ़रमान हैदर,तेजिंदर सिंह,अंकित गुप्ता,प्रदीप भाटी आदि लोग उपस्थित रहें ।