उत्तर प्रदेशआपराध

(हत्याकांड का खुलासा) जमीन के लालच में बेटे व बहू ने भाड़े के हत्यारों से करायी थी रिटायर्ड शिक्षक की हत्या, पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल भी किया बरामद,

(हत्याकांड का खुलासा) जमीन के लालच में बेटे व बहू ने भाड़े के हत्यारों से करायी थी रिटायर्ड शिक्षक की हत्या, पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल भी किया बरामद,

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। सप्ताह भर पहले दिन दहाड़े गोली मारकर रिटायर्ड शिक्षक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों से करायी थी। सोमवार को पुलिस ने पांच आरोपियों को एसएसपी के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। वही आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया है। घर से बाजार आ रहे रिटायर्ड शिक्षक को रास्ते में बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। बड़े बेटे की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया हुआ था।

थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव अमरोली निवासी सत्यपाल सिंह 65 वर्ष पुत्र महेंद्र जूनियर हाईस्कूल किशनपुर में अध्यापक थे। पांच साल पहले वह रिटायर्ड हुए थे। छह दिन पहले मंगलवार शाम के समय घर से दिसौलीगंज बाजार से सब्जी लेने के लिए निकले थे। सैदपुर के रास्ते में भट्ठे के पास पीछे से बाइक पर दो लोग आये। जैसे ही बाइक सवार उनके समीप पहुंचे तभी पीछे बैठे व्यक्ति ने उनको गोली मार दी। गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये। हत्या की धाराओं में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।98955मृतक वर्ष 2019 मे शिक्षक पद से रिटार्यड होकर छोटे लडके विपिन प्रताप सिंह के साथ रहने लगे। इस दौरान मृतक ने अपने छोटे पुत्र विपिन को भैस खरीद कर दूध का व्यवसाय एवं खेती के लिये एक ट्रैक्टर एवं एक अल्टो कार तथा एक प्लॉट चन्दौसी मे खरीदकर दिया किन्तु कुछ दिन के बाद विपिन की पत्नी पूजा का व्यवहार ठीक न होने के कारण मृतक पिछले छह माह से अपने बडे पुत्र के साथ रहने लगे। इसी बीच मृतक ने बिसौली में एक बना बनाया मकान बेचने का सौदा तय कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर छोटे बेटे व उसकी पत्नी ने मृतक से काफी विवाद किया था। मृतक के छोटे पुत्र व पुत्रवधु को यह शंका थी कि मृतक अपनी पूरी पेन्शन व मकान बेचकर बड़े पुत्र को अकेले दे देंगे। उनको इसमे हिस्सा नहीं मिलेगा तो मृतक के छोटे पुत्र व पुत्रवधु ने आने सगे फुफेरे भाई को पूरी जानकारी दी। उसने साफ कह दिया कि हमारे यहां रोज कितने लोग मारे जाते है लेकिन कुछ नही होता आप बताओ तो हम लोग आकर हत्या कर जाएंगे। राहुल ने मृतक को मारने के लिये दो लाख रुपये में सौदा तय किया जिसके क्रम मे राहुल ने अपने दोस्त आर्यन उर्फ कुनाल व अरुण को उक्त घटना कारित करने के लिए दो लाख रुपये में सौदा तय कर लिया।मृतक के छोटे पुत्र विपिन व उसकी पत्नी पूजा से मिलवाकर सौदा होने के बाद 18 अक्टूबर को विपिन व पूजा की सूचना पर हत्यारों द्वारा अमरौली व सैदपुर के बीच में बाजार करने जाते समय सत्यपाल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह को गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गये थे। सोमवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या में तय हुए पैसे लेने के लिये आते समय अभियुक्त आर्यन उर्फ कुनाल, राहुल, अरून को कुवरगांव तिराहे आवंला रोड से गिरफ्तार कर घटना में शामिल अपाचे बाइक तथा निशानदेही पर घटना मे प्रयोग किया गया तमंचा जिसमे खोखा कारतूस फंसा हुआ बरामद कर मृतक के बेटे विपिन व उसकी पत्नी पूजा को गिरफ्तार किया।

यह है आरोपी:- आर्यन उर्फ कुनाल सिंह पुत्र विजयपाल सिंह जाटव निवासी मोहल्ला अशोक बिहार संजय नगर मकान नंबर 160 राणा हायर सैकेडरी स्कूल के पास थाना बारादरी जनपद बरेली, राहुल पुत्र सतीश सिंह निवासी मोहल्ला करेंली थाना सुभाषनगर जिला बरेली, अरुन पुत्र वेदप्रकाश निवासी मोहल्ला बांसमंडी थाना कोतवाली जिला बरेली, विपिन पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी अमरौली थाना वजीरगंज जिला बदायूं, पूजा पत्नी विपिन निवासी ग्राम अमरौली थाना वजीरगंज जिला बदायूं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सम्मिलित टीम को उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी ने 15 हजार नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper