उत्तर प्रदेशआवाज़

(हत्याकांड का खुलासा) कलयुगी भाई ही निकला अपने भाई व भाभी का हत्यारा, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी किया बरामद, हत्यारोपी को भेजा जेल   

(हत्याकांड का खुलासा) कलयुगी भाई ही निकला अपने भाई व भाभी का हत्यारा, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी किया बरामद, हत्यारोपी को भेजा जेल

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

दातागंज। कोतवाली इलाके में दंपती की हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि सोमवीर का सगा भाई उदयवीर ही निकला। उसने जमीन के लालच में सगे भाई और भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की थी। पुलिस ने उदयवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके घर से खून से सने कपड़े, कुल्हाड़ी और नल का हत्था बरामद हुआ है।

एसएसपी डॉ.ओपी सिंह ने शनिवार को खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार रात दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव लहडौरा में सोमवीर और उसकी पत्नी खुशबू की उसके ही घर में सोते समय हत्या कर दी गई थी। दूसरे दिन सुबह छह बजे पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। वहां मौजूद मिले सोमवीर के भाई उदयवीर ने बताया था कि वह नजदीक के कमरे में सो रहा था। रात एक बजे से ढाई बजे के बीच उसके चाचा अमर सिंह और चचेरा भाई सत्येंद्र तीन अज्ञात लोगों के साथ आए और उन्होंने लोहे की रॉड मारकर दोनों की हत्या कर दी। चाचा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई लेकिन इसकी छानबीन के दौरान कई तथ्य सामने आए। नामजदगी को लेकर भी सवाल उठे। दूसरे दिन कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की, तो पड़ोसी कमरे से खून से सने कपड़े नल का हत्था और एक कुल्हाड़ी बरामद हुई। पुलिस ने शक के आधार पर उदयवीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारा सच कबूल कर लिया। खुलासे के दौरान एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ कर्मवीर सिंह, इंस्पेक्टर सौरभ सिंह मौजूद रहे।

भाभी के गर्भवती होने से और ज्यादा चिढ़ गया था उदयवीर:- सोमवीर पांच भाई थे, जिनमें तीन की शादी हो चुकी थी जबकि सोमवीर और उसका बड़ा भाई ओमवीर कुंवारे थे। डेढ़ साल पहले सोमवीर बिहार से खुशबू को ले आया था। वह इस समय आठ माह की गर्भवती भी थी। इससे उदयवीर और ज्यादा चिढ़ गया था। उसे लग रहा था कि सोमवीर और ओमवीर की शादी नहीं होगी तो दोनों के हिस्से की जमीन उसे मिल जाएगी। सोमवीर के शादी करने से और उसकी पत्नी के गर्भवती होने से उसके अरमानों पर पानी फिरता नजर आने लगा था। हत्यारोपी उदयवीर तीन दिन पहले ही फरीदपुर से गांव आया था। उसने रात में दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद वह जिस कमरे में सो रहा था उसका बाहर से ताला लगाकर खिड़की के रास्ते उसमें घुसकर बैठ गया। वहीं से पुलिस को सूचना दी और अपने परिवार वालों को भी वहीं से बताया था। उस कमरे की चाबी बरामदे में फेंक दी थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − ten =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper