निर्देशक’ अनुपम कुमार’ ने अभिनेता सावन पंडित के जन्मदिन पे कहा बैड बॉय और धूमधाम से मनाए जन्मदिन!
निर्देशक’ अनुपम कुमार’ ने अभिनेता सावन पंडित के जन्मदिन पे कहा बैड बॉय और धूमधाम से मनाए जन्मदिन!
भोजपुरी सिनेमा जगत के उभरते हुए अभिनेता ‘ सावन पंडित’ का आज जन्मदिन है! सावन पंडित को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई सावन पंडित के जन्मदिन के खाश खूबसूरत मौके पर निर्देशक’ अनुपम कुमार’ ने उनको अपनी आगामी फिल्म’ बैड बॉय’ के लिए अनुबंधित कर के दिये जन्मदिन की बधाई
मैं पारिवारिक फ़िल्मो में काम करना चाहता अभिनेत्री राधिका अरोरा
इसी मौके पे निर्माता मुकेश पंडित और निर्देशक अनुपम कुमार ने अभिनेता सावन पंडित को अपने जीवन के खुशहाली के लिए शुभकामनाएं भी दिए! डी एस पी फिल्म्स के बैनर तले अनुबंधित हुए निर्देशक अनुपम कुमार और अभिनेता सावन पंडित इस फिल्म के निर्माता मुकेश पंडित है , निर्देशक का बागडोर अनुपम कुमार संभालेंगे , सह निर्माता हरिनिथा फिल्म्स है , लेखक सरोज पंडित है , एडिटर कृष्णा थापा है , डीआई चंदन दत्ता है , प्रोडक्शन हेड दिलीप प्रजापति है , मुख्य सहायक निर्देशक सरोज पंडित व सहायक निर्देशक संटू राज है , आर्ट डायरेक्टर सतीश गिरी व छायांकन अमित जैसवाल है , फिल्म प्रचारक रितिक कौशिक है।
फिल्म के मुख्य भूमिका में सावन पंडित एक अलग किरदार में नजर आएंगे बाकी की कलाकारो का चयन बहुत जल्द होगी जारी।