उत्तर प्रदेश
बिसौली कोतवाली क्षेत्र मे युवती को अगवा कर बाइक से भाग रहे युवक को डायल 112 ने दबोचा, मुकदमा दर्ज
बिसौली कोतवाली क्षेत्र मे युवती को अगवा कर बाइक से भाग रहे युवक को डायल 112 ने दबोचा, मुकदमा दर्ज
जयकिशन सैनी
बिसौली। युवती को अगवा कर बाइक से भाग रहे युवक को पुलिस ने दबोच लिया। मामला दो पक्षों के बीच जुड़ा होने की वजह से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू दी है। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधबाजार की वार्ड नंबर 15 का आसिफ उनकी बेटी को अक्सर डराते धमकाते रहता है। फोन पर अश्लील बातें करता है। उसने बताया आंवला रोड पर उसकी बेटी को डरा धमकाकर आरोपी अगवा कर ले जा रहा है। मामला दो पक्षों से जुड़ा होने की वजह से पुलिस भी सक्रिय हो गयी। डायल 112 की पुलिस टीम ने उसको रास्ते में रोक लिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आयी है। युवती की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।