उत्तर प्रदेश

युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में हुए भर्ती, कल होगी पैर मे सर्जरी,

युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में हुए भर्ती, कल होगी पैर मे सर्जरी,

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। ध्रुव देव गुप्ता के एक्सीडेंट के बाद दिल्ली के बैशाली स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है उनके साथ उनकी माता आशा मुन्नी देवी बड़े भाई सारांश वैश्य और उनके शुभचिंतक है जल्द सर्जरी होगी।05ff045b 2d0c 4348 899e 2b4e9cd3a367आपको बता दें युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता नगर पंचायत उसहैत से चेयरमैन पद के उम्मीदवार थे इसी कारण उनका जुड़ाव उसहैत रहा था दो दिन पहले ककराला बदायूं मार्ग बीआईएम्टी के पास बारिश के कारण सड़क पर गिरे पेड़ बाईक टकरा गई जिससे भयानक एक्सीडेंट में ध्रुव देव गुप्ता के गंभीर चोटें आई गुप्ता नानी स्व: प्रेम देवी गुप्ता उसहैत से लगाता 25 वर्ष से अधिक चेयरमैन रही है उन्ही की विरासत को संभालने के लिए गुप्ता उसहैत नगर पंचायत से अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी की, ध्रुव देव गुप्ता ने साफ कर दिया वे चुनाव जरूर लड़ेंगे जल्द स्वस्थ होकर अपनी जनता के बीच फिर से वे समाज के साथ खड़े नजर आएंगे।ed9d1435 6c9f 44d9 8fe7 b5d875e0087fयुवा मंच संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रामबाबू तिवारी ने बताया श्री गुप्ता को बदायूं पुरुष जिला अस्पताल से बरेली रैफर किया गया जहां बरेली ईलाज संभव नही तब उच्च स्तरीय इलाज हेतु हायर इंस्टीट्यूट के लिऐ दिल्ली रैफर कर दिया है। एंबुलेंस से ध्रुव देव गुप्ता दिल्ली गए। दिन भर उनके शुभचिंतक उन्हे देखने के लिय तांता लगा रहा और शुभचिंतकों के द्धारा सोशल मीडिया पर दर्जनों इस घटना की पोस्ट शेयर की और स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना दुआ की जा रही है बता दे ध्रुव देव गुप्ता बहुत सामाजिक कार्यकर्ता है और पूरे भारत में युवाओं को जोड़कर युवा मंच संगठन 90 हजार से अधिक युवाओं का संगठन चलाते है। दिल्ली मे उनके साथ उनके परिवार के अलावा उनके शुभचिंतकों में दीपक शाक्य मोनू पंडित रमन पटेल आदि युवा साथ गए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper