युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में हुए भर्ती, कल होगी पैर मे सर्जरी,
युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में हुए भर्ती, कल होगी पैर मे सर्जरी,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। ध्रुव देव गुप्ता के एक्सीडेंट के बाद दिल्ली के बैशाली स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है उनके साथ उनकी माता आशा मुन्नी देवी बड़े भाई सारांश वैश्य और उनके शुभचिंतक है जल्द सर्जरी होगी।आपको बता दें युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता नगर पंचायत उसहैत से चेयरमैन पद के उम्मीदवार थे इसी कारण उनका जुड़ाव उसहैत रहा था दो दिन पहले ककराला बदायूं मार्ग बीआईएम्टी के पास बारिश के कारण सड़क पर गिरे पेड़ बाईक टकरा गई जिससे भयानक एक्सीडेंट में ध्रुव देव गुप्ता के गंभीर चोटें आई गुप्ता नानी स्व: प्रेम देवी गुप्ता उसहैत से लगाता 25 वर्ष से अधिक चेयरमैन रही है उन्ही की विरासत को संभालने के लिए गुप्ता उसहैत नगर पंचायत से अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी की, ध्रुव देव गुप्ता ने साफ कर दिया वे चुनाव जरूर लड़ेंगे जल्द स्वस्थ होकर अपनी जनता के बीच फिर से वे समाज के साथ खड़े नजर आएंगे।
युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रामबाबू तिवारी ने बताया श्री गुप्ता को बदायूं पुरुष जिला अस्पताल से बरेली रैफर किया गया जहां बरेली ईलाज संभव नही तब उच्च स्तरीय इलाज हेतु हायर इंस्टीट्यूट के लिऐ दिल्ली रैफर कर दिया है। एंबुलेंस से ध्रुव देव गुप्ता दिल्ली गए। दिन भर उनके शुभचिंतक उन्हे देखने के लिय तांता लगा रहा और शुभचिंतकों के द्धारा सोशल मीडिया पर दर्जनों इस घटना की पोस्ट शेयर की और स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना दुआ की जा रही है बता दे ध्रुव देव गुप्ता बहुत सामाजिक कार्यकर्ता है और पूरे भारत में युवाओं को जोड़कर युवा मंच संगठन 90 हजार से अधिक युवाओं का संगठन चलाते है। दिल्ली मे उनके साथ उनके परिवार के अलावा उनके शुभचिंतकों में दीपक शाक्य मोनू पंडित रमन पटेल आदि युवा साथ गए।