प्राचीन धनीसिंह मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा का हुआ आयोजन

भगवान कि आस्था से होती है मंजिल आसान: भूपेंद्र रावल
बुलंदशहर: कृष्णा जी समर इडिया ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर
जहांगीराबाद कस्बे के प्राचीन धनीसिंह मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा व भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री
भूपेंद्र रावल ने किया,नगर में मुख्य चौराहों से गुजरी भव्य कलश शोभायात्रा। नगर के प्रचिन धनीसिंह मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा व कलश शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा भूपेंद्र रावल ने करते हुये कहा कि भगवान की आस्था से ही सभी मंजिल के रास्ते आसान होते हैं। कलश शोभायात्रा में भारी तादात में भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि भूपेंद्र रावल ने बताया कि मुझें इस विशाल भव्य कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जोकि मेरे लिये बड़े सौभाग्य कि बात हें। वृंदावन से आए कथावाचक पंडित श्री महेश चंद्र उपाध्याय द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा की जाएगी।

उन्होंने सभी नगर व क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया कि सभी लोगों समय निकालकर आये पुण्य के भागी बने। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भोले सैनी,श्रीमद् भागवत कथा को राजा परीक्षित के रूप में हरदेश मीणा व उनकी राजबाला अपने सिर पर धारण किया। भव्यकलश शोभा यात्रा को सफल बनाने में भोले सैनी, संजय लोधी, संजय सैनी, नेत्रपाल सैनी, बनारसीदास मीणा, बृजमोहन मीणा, नानक सैनी हलवाई, कृष्णागिरी, श्योराज मीणा, गौरव मीणा जितेंद्र मीणा दीपक सैनी वीरेंद्र गिरी पवन गिरी नीशु मीणा समेत सैकड़ों नगर वासियों का योगदान रहा।