बैकुंठउत्सव पूर्णाहुति मे साथ उमड़ा साधु-संतों संग जनसैलाब हजारों भक्तों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद

जयकिशन सैनी (ब्यूरो चीफ) समर इंडिया
बदायूँ। दातागंज तहसील क्षेत्र के म्याऊं ब्लॉक के ग्राम गूरा वरेला मे बैकुंठवासी अनंत श्री विभूषित त्रिदण्डी स्वामी राघवेंद्राचार्य जी महाराज के अनुज भ्राता स्वामी राजीवलोचनाचार्य जी

महाराज की अवतार स्थली गूरा वरैला मे वैकुंठउत्सव के उपलक्ष्य में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा विराट आयोजन कथा व्यास परम पूज्य गयापीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वेंकटेशप्रपन्नाचार्य जी महाराज युवराज स्वामी पुष्कर उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान बदायूं जिसमें त्रिदण्ड देव परिवार के सभी धर्मचार्य एवं पीठाधीश्वर महन्तो का आगमन इस मौके पर चंद्रजीत मिश्रा एवं समस्त ग्राम पंचायत गूरा वरैला ग्रामवासी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।